Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह से वापसी की है, वैसा कॉरपोरेट जगत में बहुत कम ही देखने को मिलता है। यह बात इसके शेयर प्राइस से भी साफ पता चलती है। 26 मार्च 2020 को सुजलॉन एनर्जी के शेयर अपने ऑल टाइम लो स्तर 1.51 रुपये के भाव पर मिल रहे थे, जो अब बढ़कर करीब 67 रुपये पर पहुंच गया है। शेयर बाजार में आई हालिया उतार-चढ़ाव के बीच सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का भाव अपने 86 रुपये के 52-वीक हाई से करीब 22 गिर चुका है। हालांकि कंपनी की कारोबारी सेहत अभी भी मजबूत है और अब ये ग्लोबल विंड एनर्जी इंडस्ट्री में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही है।
