Get App

Suzlon Energy को लेकर बड़ी खबर, दुनिया की टॉप-10 टर्बाइन कंपनियों में हुई शामिल, 3 साल में 1,000% बढ़ा शेयर

Suzlon Energy Shares: ग्लोबल विंड एनर्जी इंडस्ट्री में अभी तक चीन की कंपनियों का दबदबा रहा है, लेकिन अब सुजलॉन ने उन्हें टक्कर देना शुरू कर दिया है। वुड मैकेंजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुजलॉन दुनिया की उन टॉप-10 कंपनियों में से एक है, जिनके टर्बाइन मॉडलों की सबसे अधिक मांग है। खासतौर से इसके 'S144 मॉडल' खूब मांग में है। दिलचस्प बात यह है कि सुजलॉन इस लिस्ट में इकलौती गैर-चीनी कंपनी है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 26, 2024 पर 5:38 PM
Suzlon Energy को लेकर बड़ी खबर, दुनिया की टॉप-10 टर्बाइन कंपनियों में हुई शामिल, 3 साल में 1,000% बढ़ा शेयर
Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 22 गिर चुके हैं

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह से वापसी की है, वैसा कॉरपोरेट जगत में बहुत कम ही देखने को मिलता है। यह बात इसके शेयर प्राइस से भी साफ पता चलती है। 26 मार्च 2020 को सुजलॉन एनर्जी के शेयर अपने ऑल टाइम लो स्तर 1.51 रुपये के भाव पर मिल रहे थे, जो अब बढ़कर करीब 67 रुपये पर पहुंच गया है। शेयर बाजार में आई हालिया उतार-चढ़ाव के बीच सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का भाव अपने 86 रुपये के 52-वीक हाई से करीब 22 गिर चुका है। हालांकि कंपनी की कारोबारी सेहत अभी भी मजबूत है और अब ये ग्लोबल विंड एनर्जी इंडस्ट्री में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही है।

ग्लोबल विंड एनर्जी इंडस्ट्री में अभी तक चीन की कंपनियों का दबदबा रहा है, लेकिन अब सुजलॉन ने उन्हें टक्कर देना शुरू कर दिया है। वुड मैकेंजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुजलॉन दुनिया की उन टॉप-10 कंपनियों में से एक है, जिनके टर्बाइन मॉडलों की सबसे अधिक मांग है। खासतौर से इसके 'S144 मॉडल' खूब मांग में है। दिलचस्प बात यह है कि सुजलॉन इस लिस्ट में इकलौती गैर-चीनी कंपनी है। कंपनी को भारत में ही उसके 'S144 मॉडल' के लिए बहुत सारे ऑर्डर मिल चुके हैं।

चीन के दबदबे के बावजूद सुजलॉन का बढ़ता कदम

ग्लोबल विंड एनर्जी इंडस्ट्री में में चीनी कंपनियों का दबदबा है। साल 2024 की पहली छमाही में लगभग 82% ग्लोबल ऑर्डर्स चीन की कंपनियों के पास था। चीन में विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स की बड़ी संख्या इन कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में सहायक साबित हुई है। इसके बावजूद सुजलॉन ने भारतीय बाजार से मिले ठोस ऑर्डर्स के चलते अपने लिए एक खास जगह बना लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें