Suzlon Energy Stock Price: 7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजारों में मचे कोहराम के बीच सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 6 प्रतिशत की गिरावट आई और यह बीएसई पर 52.16 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले शेयर ने इतना लो लेवल बीएसई पर इसी साल 7 मार्च को देखा था, जब यह 52.13 रुपये पर बंद हुआ था। सोमवार को सुबह इस शेयर की हालत और ज्यादा खराब थी। यह पिछले बंद भाव से 17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46 रुपये पर खुला था। लेकिन बाद में यह संभल गया।
शेयर लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में टूटा है। शुक्रवार, 4 अप्रैल को यह लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55.38 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 71,190 करोड़ रुपये पर आ गया है। शेयर साल 2025 में अभी तक 20 प्रतिशत की गिरावट देख चुका है।
Suzlon Global Services पर जुर्माना
सुजलॉन एनर्जी ने 4 अप्रैल को शेयर बाजारों को बताया था कि उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी सुजलॉन ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड (SGSL) पर मुंबई के कस्टम कमिश्नर (इपोर्ट्स) के ऑफिस ने 7.47 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आदेश में कस्टम ड्यूटी का भुगतान न करने का आरोप लगाया गया है। SGSL उचित समय पर उचित अधिकारियों के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील करेगी। कथित भुगतान न किए जाने का मामला चीन से आयातित कास्टिंग पार्ट्स के लिए 30 अगस्त, 2017 को दिए गए ऑर्डर से संबंधित है।
मोतीलाल ओसवाल को Suzlon Energy के शेयर में दिख रहा दम
हाल ही में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड पर कवरेज शुरू किया है और इसे भारत की विंड एनर्जी क्षमता पर एक "बेलवेदर" कहा है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए "बाय" रेटिंग दी है और ₹70 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि भारत के रिन्यूएबल एनर्जी मिक्स में विंड एनर्जी का हिस्सा लगभग 20% होने की संभावना है। अमेरिका और जर्मनी में यह 39%, चीन में 33% और यूके में 42% है।
मोतीलाल ओसवाल ने अपने नोट में कहा, "भारत में विंड एनर्जी का बाकी देशों की तुलना में कम प्रसार इसमें ग्रोथ के लिए बड़े अवसर प्रदान करता है।" सुजलॉन एनर्जी पर कवरेज करने वाले 8 एनालिस्ट्स में से 7 ने शेयर पर "बाय" रेटिंग दी है। एक ने "होल्ड" रेटिंग दी है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।