Swiggy share price : कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी निचले स्तरों से करीब 150 अंक सुधरकर 24700 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी 28 सत्रों के बाद नए शिखर पर पहुंचा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक है। रियल्टी, मेटल और सरकारी बैंकों में ज्यादा तेजी है। तीनों इंडेक्स 0.50 फीसदी मजबूत हैं। हिंदुस्तान जिंक और यूनियन बैंक वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हैं। IT, FMCG और फार्मा में दबाव देखने को मिल रहा है।