Get App

Swiggy QIP: स्विगी का ₹10000 करोड़ का QIP खुला, जानिए फ्लोर प्राइस समेत पूरी डिटेल

Swiggy QIP: स्विगी ने 10000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए QIP खोल दिया है। शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद शेयर प्राइस में 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दिखी है। जानिए फ्लोर प्राइस समेत पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 6:10 PM
Swiggy QIP: स्विगी का ₹10000 करोड़ का QIP खुला, जानिए फ्लोर प्राइस समेत पूरी डिटेल
Swiggy का स्टॉक BSE पर 3.06% की बढ़त के साथ ₹397.70 पर बंद हुआ।

Swiggy QIP: फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy Ltd का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) मंगलवार, 9 दिसंबर से खुल गया। कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर ₹390.51 का फ्लोर प्राइस तय किया है। Swiggy के शेयर 9 दिसंबर को 3% से ज्यादा चढ़ गए, जब कंपनी ने ऐलान किया कि उसके शेयरहोल्डर्स ने QIP के जरिए ₹10,000 करोड़ जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है।

बोर्ड और शेयरहोल्डर्स से मिल चुकी थी मंजूरी

Swiggy ने की इन्वेस्टमेंट एंड अलॉटमेंट कमेटी ने ₹1 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों के लिए QIP शुरू करने की मंजूरी दे दी है। स्विगी के मुताबिक, यह फैसला 7 नवंबर 2025 को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक और 8 दिसंबर 2025 को हुई असाधारण आम बैठक (EGM) में शेयरहोल्डर्स द्वारा पारित विशेष प्रस्ताव के बाद लिया गया है।

QIP का फ्लोर प्राइस ₹390.51 तय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें