Swiggy Stock Price: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्विगी के शेयर 13 नवंबर को शेयर बाजार में हल्के लेकिन उम्मीद से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुए। ग्रे मार्केट, शेयर की लगभग फ्लैट लिस्टिंग का संकेत दे रहा था लेकिन BSE पर शेयर ने IPO प्राइस 390 रुपये से 5.64 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 412 रुपये और NSE पर 7.69 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 420 रुपये पर शुरुआत की। दिन में तेजी और बढ़ी और शेयर IPO प्राइस से 19 प्रतिशत उछलकर BSE पर 465.30 रुपये और NSE पर 465.80 रुपये के हाई तक चला गया।
स्विगी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। कारोबार बंद होने पर स्विगी का शेयर BSE पर ओपनिंग प्राइस से 10.67% और IPO प्राइस से लगभग 17 प्रतिशत बढ़त के साथ 455.95 रुपये पर सेटल हुआ। NSE पर शेयर IPO प्राइस से लगभग 19 प्रतिशत और ओपनिंग प्राइस से 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 464 रुपये पर सेटल हुआ।
स्विगी का 11,327.43 करोड़ रुपये का IPO कुल 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 6 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.41 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.14 गुना भरा। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 1.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
मैक्वेरी ने दी 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग
ग्लोबल ब्रोकरेज मैक्वेरी और जेएम फाइनेंशियल ने स्विगी पर कवरेज शुरू किया है। मैक्वेरी ने शेयर के लिए 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग के साथ 325 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह, इश्यू प्राइस से 16 प्रतिशत से ज्यादा डाउनसाइड है। ब्रोकरेज का मानना है कि स्विगी के पास आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा रनवे है, लेकिन प्रॉफिटेबिलिटी की ओर इसकी जर्नी चुनौतीपूर्ण और असमान हो सकती है। जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि स्विगी, हाइपरलोकल डिलीवरी प्लेटफॉर्म की दिग्गज कंपनी बनी रहेगी और इस मामले में इससे आगे सिर्फ जोमैटो रह सकती है। ब्रोकरेज ने 470 रुपये के टारगेट प्राइस और 'बाय' रेटिंग के साथ स्विगी पर कवरेज शुरू किया है। यह टारगेट, इश्यू प्राइस से करीब 20 प्रतिशत अपसाइड है।
स्टॉक्सबॉक्स में रिसर्च एनालिस्ट आकृति मेहरोत्रा ने मीडियम से लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट आउटलुक के लिए स्विगी के शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स में फंडामेंटल रिसर्च-इनवेस्टमेंट सर्विसेज के हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा, "हमारा मानना है कि स्विगी क्विक कॉमर्स में बड़े मौके का फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है और चूंकि इसकी कीमत उचित है, इसलिए लिस्टिंग के बाद लंबी अवधि के लिए इस इश्यू पर विचार किया जा सकता है।"
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।