Get App

Swiggy के शेयरों पर बर्नस्टीन ने शुरू किया कवरेज, दी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग; कीमत 3% उछली

Swiggy Share Price: बर्नस्टीन उन कई ब्रोकरेज में से एक है, जिन्होंने हाल ही में स्विगी पर कवरेज शुरू किया है। बर्नस्टीन का मानना ​​है कि स्विगी की वर्तमान वैल्यूएशन उचित है। फूड डिलीवरी सेगमेंट में ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू FY25 से लेकर FY27 के दौरान 21 प्रतिशत बढ़ सकती है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 4:18 PM
Swiggy के शेयरों पर बर्नस्टीन ने शुरू किया कवरेज, दी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग; कीमत 3% उछली
Swiggy का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है।

Swiggy Stock Price: अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज बर्नस्टीन ने फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्विगी के शेयरों के​ लिए 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 625 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के BSE पर बंद भाव से 23 प्रतिशत ज्यादा है। बर्नस्टीन की ओर से मिले अपग्रेड से 9 जनवरी को स्विगी के शेयरों में तेजी है।

BSE पर कीमत पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत तक उछलकर 520.70 रुपये के हाई तक चली गई। हालांकि बाद में कारोबार बंद होने पर शेयर 3.4 प्रतिशत बढ़त के साथ 507.60 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है। स्विगी के शेयर BSE और NSE पर 13 नवंबर 2024 को लिस्ट हुए थे। BSE पर शेयर ने अभी तक 617 रुपये का रिकॉर्ड हाई देखा है।

स्विगी की वर्तमान वैल्यूएशन उचित

बर्नस्टीन ने उल्लेख किया है कि Swiggy भारत की कन्वीनिएंसी इकोनॉमी में विनर्स में से एक है और सुपर-फास्ट डिलीवरी मॉडल की ओर शिफ्ट से इसे फायदा होगा। इसके अलावा, ब्रोकरेज का मानना ​​है कि स्विगी की वर्तमान वैल्यूएशन उचित है। फूड डिलीवरी सेगमेंट में ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू FY25 से लेकर FY27 के दौरान 21 प्रतिशत बढ़ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें