Swiggy Stock Price: अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज बर्नस्टीन ने फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्विगी के शेयरों के लिए 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 625 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के BSE पर बंद भाव से 23 प्रतिशत ज्यादा है। बर्नस्टीन की ओर से मिले अपग्रेड से 9 जनवरी को स्विगी के शेयरों में तेजी है।