Swiggy Share Price: स्विगी पर UBS ने लगाया दांव, शेयर बने रॉकेट, 6% उछले भाव

Swiggy Share Price: जोमैटो (Zomato) की कॉम्पटीटर स्विगी के शेयरों की करीब दो हफ्ते पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई है। आईपीओ निवेशक फिलहाल 14 फीसदी के करीब मुनाफे में हैं। आज की बात करें तो यूबीएस के पॉजिटिव रुझान पर शेयर रॉकेट बन गए। ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की तो शेयरों पर खरीदार टूट पड़े

अपडेटेड Nov 26, 2024 पर 12:04 PM
Story continues below Advertisement
स्विगी को यूबीएस ने खरीदने की सलाह दी है तो दूसरी तरफ वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने इसकी कवरेज अंडरपरफॉर्म रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है।

Swiggy Share Price: ऑनलान फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयर आज सुस्त मार्केट में भी रॉकेट बन गए। ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की तो शेयरों पर खरीदार टूट पड़े और भाव 6 फीसदी से अधिक उछल गए। फिलहाल BSE पर यह 3.22 फीसदी की बढ़त के साथ 445.15 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 6.20 फीसदी उछलकर 458 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। स्विगी के शेयर आईपीओ निवेशकों को 390 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और 13 नवंबर को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशक फिलहाल 14 फीसदी के करीब मुनाफे में हैं।

किस टारगेट पर लगाएं Swiggy में पैसे?

यूबीएस ने ग्रोथ की मजबूत संभावनाओं को देखते हुए स्विगी की खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है और टारगेट प्राइस 515 रुपये पर फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं और यह अपने कॉम्पटीटर जोमैटो (Zomato) के मुकाबले करीब 35 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है। यूबीएस के मुताबिक ऑनलाइन फूड डिलीवरी क्षेत्र में जोमाटो के मुकाबले स्विगी मार्जिन और स्केल के अंतर को कम कर रही है। वहीं क्विक कॉमर्स में इसे शानदार संकेत दिए तो हैं लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है।


एक ब्रोकरेज फर्म ने दी अंडरपरफॉर्म रेटिंग

स्विगी को यूबीएस ने खरीदने की सलाह दी है तो दूसरी तरफ वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने इसकी कवरेज अंडरपरफॉर्म रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका 325 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो इश्यू प्राइस से भी काफी नीचे है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इसके ग्रोथ की गुंजाइश काफी शानदार है लेकिन मुनाफे का रास्ता काफी चुनौतियां भरा दिख रहा है।

Swiggy IPO Listing: ₹390 के शेयरों की प्रीमियम एंट्री, लेकिन Zomato से यहां भी पिछड़ी स्विगी

Swiggy Listing made Crorepati: स्विगी की लिस्टिंग पर 500 एंप्लॉयीज बने करोड़पति, ऐसे हुई पैसों की झमाझम बारिश

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।