Credit Cards

Swiggy Share Price: दो पिलर्स पर सवार, स्विगी के शेयर 9% उछलकर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

Swiggy Share Price: जोमैटो (Zomato) की कॉम्पटीटर ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयरों को आज दो बातों से सपोर्ट मिला। इनके सपोर्ट पर यह 9 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। ऐसे में आईपीओ निवेशक एक महीने से भी कम समय में 39 फीसदी मुनाफे में पहुंच गए। जानिए किन बातों से इसे सपोर्ट मिला है?

अपडेटेड Dec 03, 2024 पर 3:43 PM
Story continues below Advertisement
Swiggy के शेयर घरेलू मार्केट में 13 नवंबर को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को यह 390 रुपये के भाव पर जारी हुए थे यानी कि रिकॉर्ड हाई के लेवल पर आईपीओ निवेशकों की पूंजी करीब 39 फीसदी बढ़ गई।

Swiggy Share Price: घरेलू मार्केट में खरीदारी के शानदार माहौल के बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयर 9 फीसदी से अधिक उछल गए। स्विगी के शेयरों को दो बातों से सपोर्ट मिल रहा है, जिसमें से एक तो यह है कि लिस्टिंग के बाद से पहली बार यह कारोबारी नतीजे पेश करने वाली है और ये आज पेश होंगे। इसके अलावा कंपनी ने अब 400 से अधिक शहरों में कारोबारी विस्तार का ऐलान किया तो शेयरों को तगड़ा सपोर्ट मिला। आज BSE पर यह 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 501.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.43 फीसदी के उछाल के साथ 542.10 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।

दो वजहों से Swiggy के शेयर नई ऊंचाई पर

स्विगी ने अपनी 10 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस 'बोल्ट' को देश के 400 से अधिक शहरों और कस्बों में फैला दिया है। बोल्ड के तहत आइसक्रीम, मिठाई, समोसा, ढोकला जैसे पहले से रेडी फूड आइटम्स की डिलीवरी होती है जिसका पार्सल तैयार करने में समय नहीं लगता है। इसके अलावा आज 3 दिसंबर को स्विगी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। इसने भी स्विगी के शेयरों की खरीदारी बढ़ाई है।


अब तक के नतीजे की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में स्विगी का घाटा 4,179.3 करोड़ रुपये से गिरकर 2,350.2 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 36 फीसदी बढ़कर 11,247.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष की बात करें तो जून तिमाही में कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 564 करोड़ रुपये से बढ़कर 611 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 35 फीसदी बढ़कर 3,222.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आईपीओ निवेशक 39 फीसदी मुनाफे में

स्विगी के शेयर घरेलू मार्केट में 13 नवंबर को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को यह 390 रुपये के भाव पर जारी हुआ था यानी कि रिकॉर्ड हाई के लेवल पर आईपीओ निवेशकों की पूंजी करीब 39 फीसदी बढ़ गई थी। इसके आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला ता और हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर नहीं पाया था। ओवरऑल बात करें तो इसका 11,327.43 करोड़ रुपये का आईपीओ 3 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

Swiggy IPO Listing: ₹390 के शेयरों की प्रीमियम एंट्री, लेकिन Zomato से यहां भी पिछड़ी स्विगी

Swiggy अब 400 से ज्यादा शहरों में 10 मिनट में पहुंचाएगी खाना

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।