Get App

Zomato में धड़ाधड़ खरीद, ब्रोकरेज के भरोसे से शेयर ने छुआ नया हाई; Q2 रिजल्ट के बाद Swiggy ने इंट्राडे में लगाई 11% की छलांग

Swiggy Share Price: इंटरनेशनल ब्रोकरेज CLSA का मानना है कि स्विगी और जोमैटो के बीच का अंतर बढ़ना बंद हो गया है, लेकिन क्विक कॉमर्स जीओवी में जोमैटो आगे बनी हुई है। बर्नस्टीन का मानना है कि स्विगी की तुलना में जोमैटो की शहरों में मौजूदगी ज्यादा है, जबकि स्विगी के यूजर्स की संख्या ज्यादा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 05, 2024 पर 4:21 PM
Zomato में धड़ाधड़ खरीद, ब्रोकरेज के भरोसे से शेयर ने छुआ नया हाई; Q2 रिजल्ट के बाद Swiggy ने इंट्राडे में लगाई 11% की छलांग
Swiggy का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा कम होकर 625.53 करोड़ रुपये रह गया।

Zomato Share Price: 5 दिसंबर को फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनियों स्विगी और जोमैटो के शेयरों में बंपर खरीद हुई। इससे इंट्राडे में स्विगी का शेयर 11 प्रतिशत तक और जोमैटो का शेयर 6 प्रतिशत तक उछल गया। इसकी वजह है ब्रोकरेज फर्म्स का दोनों शेयरों में जताया गया भरोसा। इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जोमैटो के शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 370 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के ​5 दिसंबर को बीएसई पर बंद भाव से 23 प्रतिशत ज्यादा है।

बर्नस्टीन ने भी जोमैटो के शेयर को 'आउटपफॉर्म' रेटिंग देते हुए 335 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। जोमैटो का शेयर बीएसई पर 5 दिसंबर को पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत तक चढ़कर 304.50 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है। कारोबार बंद होने पर शेयर 4.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 299.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के करीब है।

Swiggy को लेकर क्या है राय

स्विगी का शेयर बीएसई पर पिछले बंद भाव से 11 प्रतिशत तक उछलकर 576.95 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का अभी तक का उच्च स्तर है। कारोबार बंद होने पर शेयर 4 प्रतिशत बढ़त के साथ 539.60 रुपये पर सेटल हुआ। स्विगी 13 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। बर्नस्टीन का मानना है कि स्विगी की तुलना में जोमैटो की शहरों में मौजूदगी ज्यादा है, जबकि स्विगी के यूजर्स की संख्या ज्यादा है। वहीं मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि स्विगी का फूड डिलीवरी बिजनेस मजबूत स्थिति में है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'न्यूट्रल' रेटिंग बरकरार रखी है। मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि स्विगी के फूड डिलीवरी ऑर्डर सालाना 12.5% ​​की दर से बढ़ेंगे। क्विक कॉमर्स बिजनेस में तेजी से ग्रोथ होने की उम्मीद है, जिसमें ऑर्डर सालाना 23.6% की रफ्तार से बढ़ेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें