Zomato Share Price: 5 दिसंबर को फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनियों स्विगी और जोमैटो के शेयरों में बंपर खरीद हुई। इससे इंट्राडे में स्विगी का शेयर 11 प्रतिशत तक और जोमैटो का शेयर 6 प्रतिशत तक उछल गया। इसकी वजह है ब्रोकरेज फर्म्स का दोनों शेयरों में जताया गया भरोसा। इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जोमैटो के शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 370 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के 5 दिसंबर को बीएसई पर बंद भाव से 23 प्रतिशत ज्यादा है।
