Syrma SGS Technology के शेयरों की दलाल स्ट्रीट पर धांसू एंट्री, पहले ही दिन निवेशकों को कराया 42% फायदा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के शेयर 41.14 फीसदी की तेजी के साथ 310.50 रुपये के भाव पर बंद हुए

अपडेटेड Aug 26, 2022 पर 8:30 PM
Story continues below Advertisement
सिरमा SGS टेक्नोलॉजी का आईपीओ 12 से 18 अगस्त के दौरान बोली के लिए खुला था

इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम्स डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी ( Syrma SGS Technology) के शेयरों ने शुक्रवार 26 अगस्त को धांसू अदाज में दलाल स्ट्रीट पर अपना आगाज किया। निवेशकों से IPO को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया, विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और शानदार कस्टमर बेस के दम पर कंपनी के शेयर पहले ही दिन 42 फीसदी चढ़कर बंद हुए।

सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के शेयरों ने BSE पर आज पहले दिन 19 फीसदी बढ़त के साथ 262 रुपये के भाव पर कारोबार की शुरुआत की और दिन के अंत तक यह 313 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो इसके 220 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 42.3 फीसदी अधिक है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के शेयर 41.14 फीसदी की तेजी के साथ 310.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। वॉल्यूम के स्तर पर बात करें तो, NSE पर सिरमा के 5.99 करोड़ शेयरों ने हाथ बदले, जबकि BSE पर यह आंकड़ा 54.77 लाख शेयरों का था।


यह भी पढ़ें- वित्त वर्ष 2023 में 7.4% की दर से बढ़ेगी भारत की GDP, अगले साल भी रहेगी यही ग्रोथ: FM निर्मला सीतारमण

Swastika Investmart के रिसर्च हेड, संतोष मीणा ने बताया, "कंपनी के अच्छी लिस्टिंग को बाजार के सकारात्मक रुख, भविष्य की अच्छी संभावनाओं और निवेशकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया से जोड़कर देखा जा सकता है। हमारा मानना है कि कंपनी के ग्रोथ की अच्छी संभावनाओं को देखते हुए वह यह इस प्रीमियम लिस्टिंग की हकदार है।"

रिसर्च एंड डिवेलपमेंट (R&D) आधारित इनोवेशन पर भारी फोकस और एक अनुभवी मैनेजमेंट टीम के अलावा कंपनी ने कई तेजी से बढ़ते सेगमेंट में एंट्री करने में कामयाबी हासिल की है। इन सेगमेंट में प्रिटेंड सर्किट बोर्ड असेंबली, रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID), इलेक्ट्रोमैग्नेटिक और इलेक्ट्रोमैकेनिकल पार्ट्स, और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से अन्य प्रोडक्ट शामिल हैं।

सिरमा SGS टेक्नोलॉजी ने अपने IPO से कुल 840 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें 766 करोड़ रुपये नए शेयरों को जारी कर जुटाया गया है, जो कंपनी के खाते में जाएगा। इस 766 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार, वर्किंग कैपिटक की जरूरतों और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में खर्च किया जाएगा।

सिरमा SGS टेक्नोलॉजी का आईपीओ 12 से 18 अगस्त के दौरान बोली के लिए खुला था और इसके लिए 209 से 220 रुपये का इश्यू प्राइस तय किया गया था। IPO को अंतिम दिन तक 32.61 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 26, 2022 8:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।