Stock market:10 अप्रैल यानी आज के कारोबार में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ लगभग सपाट बंद हुए हैं। हालांकि आज बाजार में लगातार छठें दिन बढ़त देखने को मिली है। बाजार में आज सभी सेक्टरों में बढ़त देखने के मिली है। इस तेजी में रियल एस्टेट शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 13.54 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 59846.51 पर और निफ्टी 24.90 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 17624 पर बंद हुआ है। बाजार ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, सेंसेक्स 60000 और निफ्टी 17700 के करीब पहुंच गया। हालांकि आखिरी कारोबारी में आई मुनाफावसूली बाजार ने अपनी तमाम बढ़त गंवा दी और सकारात्मक रुझान के साथ सपाट बंद हुआ।