Get App

Taking Stock: शुरुआती बढ़त गंवा कर सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 11 अप्रैल के कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market:निफ्टी पर टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अदाणी एंटरप्राइजेज और विप्रो टॉप गेनर रहे। जबकि बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स,एचयूएल, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक, निफ्टी के टॉप लूजर रहे। सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो बैंक और एफएमसीजी को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स आज 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है। वहीं, ऑटो, पॉवर और ऑयल एंड गैस में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयर भी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं

Rakesh Patilअपडेटेड Apr 10, 2023 पर 8:43 PM
Taking Stock: शुरुआती बढ़त गंवा कर सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 11 अप्रैल के कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market today: आज निफ्टी में पॉजिटिव मोमेंटम कायम रहा और ये लगातार छठे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर देखने से साफ होता है कि निफ्टी में 17680 –17700 के आसपास बिकवाली देखने को मिली है जो इसका रजिस्टेंस जोन बन गया है

Stock market:10 अप्रैल यानी आज के कारोबार में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ लगभग सपाट बंद हुए हैं। हालांकि आज बाजार में लगातार छठें दिन बढ़त देखने को मिली है। बाजार में आज सभी सेक्टरों में बढ़त देखने के मिली है। इस तेजी में रियल एस्टेट शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 13.54 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 59846.51 पर और निफ्टी 24.90 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 17624 पर बंद हुआ है। बाजार ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, सेंसेक्स 60000 और निफ्टी 17700 के करीब पहुंच गया। हालांकि आखिरी कारोबारी में आई मुनाफावसूली बाजार ने अपनी तमाम बढ़त गंवा दी और सकारात्मक रुझान के साथ सपाट बंद हुआ।

निफ्टी के गेनर-लूजर

निफ्टी पर टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अदाणी एंटरप्राइजेज और विप्रो टॉप गेनर रहे। जबकि बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स,एचयूएल, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक निफ्टी के टॉप लूजर रहे। सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो बैंक और एफएमसीजी को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स आज 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है। वहीं, ऑटो, पॉवर और ऑयल एंड गैस में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयर भी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

गोदरेज प्रॉपर्टीज, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन और टाटा मोटर्स में लॉन्ग बिल्ड-अप देखा गया, जबकि पेट्रोनेट एलएनजी, वोडाफोन आइडिया और आईडीएफसी में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें