आज बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिन बढ़त देखने को मिली। 10 मार्च को आए राज्यों के चुनाव परिणाम उम्मीद के अनुरुप रहे हैं। इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में कुछ गिरावट हुई है और ग्लोबल संकेत भी सुधरे हैं। जिसका असर भारतीय बाजार पर देखने को मिला। बाजार में आज पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच गैपअप ओपनिंग देखने को मिली और उसके बाद बीजेपी के जीत की संभावना बढ़ने के साथ-साथ बाजार की रैली भी बढ़ती नजर आई। हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 817.06 अंक यानी 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ 55,464.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 249.55 अंक यानी 1.53 फीसदी की तेजी के साथ 16,594.90 के स्तर पर बंद हुआ। इस बीच एक खबर आई कि रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्री तुर्की में मुलाकात करेंगे। जिससे दोनों देशों के बीच बातचीत के जरिए बात बनने की कुछ संभावना दिखी।
जियोजित फाइनेशिंयल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच हाई लेवल बातचीत की उम्मीद बढ़ने और एशियाई बाजारों में तेजी के सकारात्मक संकेत के साथ भारतीय बाजार भी आज मजबूत गैपअप ओपनिंग के साथ खुले। राज्यों के चुनावी नतीजे भी बाजार के उम्मीद के अनुरुप रहने से सपोर्ट मिला। हालांकि ECB और यूएस CPI डाटा के पहले कमजोर पश्चिमी बाजार और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त ने बाजार में वोलैटिलिटी को बढ़ावा दिया है।
जानिए शुक्रवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी ने एक अपसाइट गैप बनाए रखा जो बाजार में मजबूती का संकेत है। हालांकि ऊपर की तरफ निफ्टी को डिक्लाइनिंग चैनल के ऊपरी छोर पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। नियर टर्म में बाजार साइडवेज बना रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर नियर टर्म में निफ्टी 16750 के नीचे बना रहता है तो बाजार साइडवेज कारोबार करता नजर आएगा। वहीं ये अगर 16750 के ऊपर मजबूती के साथ बढ़त दिखाता है तो यह रैली 17,000 तक जा सकती है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 16400 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।
Choice Broking की पलक कोठारी का कहना है कि तकनीकी तौर पर निफ्टी ने गैप को भर दिया है और इसमें 89-HMA से उछाल देखने को मिला है जो काउंटर में तेजी आने का संकेत है। 4 आवर्ली चार्ट पर निफ्टी ने एक हैमर कैंडलिस्टिक बना लिया है यह भी तेजी आने का संकेत है। इसके सिवा निफ्टी ने 21 and 50 HMA के ऊपर क्लोजिंग दी है जो इसमें और तेजी की संभावना दिखाता है। निफ्टी के लिए 16,400 पर सपोर्ट और 16900 पर रजिस्टेंस है जबकि बैंक निफ्टी के लिए 33,700 पर सपोर्ट और 35,000 पर रजिस्टेंस है।