शेयर बाजार में बेंचमार्क इंडेक्सेस आज यानी 28 सितंबर को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में निगेटिव नोट पर बंद हुए। निफ्टी 16900 के नीचे फिसल गया। सेंसेक्स 509.24 अंक या 0.89% नीचे गिरकर 56,598.28 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 148.80 अंक या 0.87% नीचे लुढ़क कर 16,858.60 के लेवल पर बंद हुआ।