Get App

Taking Stock: लगातार छठे दिन गिरकर निफ्टी 16,900 से नीचे फिसला, 29 सितंबर को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

दलाल स्ट्रीट 30 सितंबर को होने वाले आरबीआई सितंबर एमपीसी मीटिंग के नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहा है जिसकी वजह से एक्सपर्ट ने कल बाजार में डिफेंसिव नजरिया अपनाने की सलाह दी है

Translated By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 28, 2022 पर 10:35 PM
Taking Stock: लगातार छठे दिन गिरकर निफ्टी 16,900 से नीचे फिसला, 29 सितंबर को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
निफ्टी को 16,277-16,438 जोन में सपोर्ट मिल रहा है और निफ्टी जब तक अपने इस सपोर्ट लेवल को बनाए रखता है। तब तक इसके 17,321 के लेवल तक चढ़ने की उम्मीद है

शेयर बाजार में बेंचमार्क इंडेक्सेस आज यानी 28 सितंबर को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में निगेटिव नोट पर बंद हुए। निफ्टी 16900 के नीचे फिसल गया। सेंसेक्स 509.24 अंक या 0.89% नीचे गिरकर 56,598.28 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 148.80 अंक या 0.87% नीचे लुढ़क कर 16,858.60 के लेवल पर बंद हुआ।

Outlook for September 29

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की गुरूवार के लिए निफ्टी पर राय

आज बैंकिंग और मेटल स्टॉक्स में दिखी बिकवाली के चलते बाजार में कमजोरी का रुझान रहा। इंडेक्स पर नजर डालें तो तकनीकी रूप से निफ्टी में 17,000 के स्तर पर तत्काल रेजिस्टेंस नजर आ रहा है। इस लेवल के नीचे जाने पर निफ्टी 16,700-16,650 तक लुढ़क सकता है। दूसरी तरफ निफ्टी अगर 17,000 के लेवल के ऊपर गया तो इसमें एक छोटी रिकवरी रैली दिख सकती है। इसके ऊपर जाने पर इंडेक्स 17,100-17,200 तक चढ़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें