Get App

स्टॉक स्प्लिट के बाद 20% उछला Adani का यह शेयर, लगा अपर सर्किट, 5 हिस्सों में बंट गया भाव

Adani Power shares: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड के शेयरों में सोमवार 22 सितंबर को 20% तक की तूफानी तेजी आई और इसने अपनी अपर सर्किट सीमा को छू लिया। बीएसई पर शेयर का भाव 167.15 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो अब इसका नया ऑलटाइम हाई है।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 10:48 AM
स्टॉक स्प्लिट के बाद 20% उछला Adani का यह शेयर, लगा अपर सर्किट, 5 हिस्सों में बंट गया भाव
Adani Power shares: पिछले एक महीने में अदाणी पावर के शेयरों में करीब 38.78%% की तेजी आई है

Adani Power shares: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड के शेयरों में सोमवार 22 सितंबर को 20% तक की तूफानी तेजी आई और इसने अपनी अपर सर्किट सीमा को छू लिया। बीएसई पर शेयर का भाव 167.15 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो अब इसका नया ऑलटाइम हाई है। यह उछाल कंपनी के शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) के प्रभावी होने के बाद आई है।

अदाणी पावर ने अपने जून तिमाही के नतीजों के साथ ही ऐलान किया था कि वह अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले सभी शेयरों को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में विभाजित करेगी। यानी, कंपनी के हर एक शेयर अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा और उसके शेयरों का भाव भी इसी अनुपात में कम हो जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए आज 22 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया गया था।

शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन तक जिन शेयरधारकों के पास उनके डीमैट खाते में अदाणी पावर के शेयर थे, उन्हें ही स्टॉक स्प्लिट का लाभ मिलेगा।

उदाहरण के तौर पर, अगर किसी निवेशक के पास शुक्रवार के अंत तक 100 शेयर थे, तो अब उसके खाते में 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट के चलते 500 शेयर हो जाएंगे। हालांकि, उसके कुल निवेश की वैल्यू वही रहेगी, बस प्रति शेयर उस शेयर का भाव कम हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें