Adani Power shares: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड के शेयरों में सोमवार 22 सितंबर को 20% तक की तूफानी तेजी आई और इसने अपनी अपर सर्किट सीमा को छू लिया। बीएसई पर शेयर का भाव 167.15 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो अब इसका नया ऑलटाइम हाई है। यह उछाल कंपनी के शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) के प्रभावी होने के बाद आई है।