Get App

IT Stocks: आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट, 6% तक टूटे भाव, क्या यह है खरीदारी का मौका?

IT Stocks: भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में आज 22 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। परसिस्टेंट सिस्टम्स, टेक महिंद्रा, LTIमाइंडट्री, एमफैसिस और कोफोर्ज जैसी मिडकैप आईटी कंपनियों के शेयर 3% से लेकर 6% तक टूट गए। वहीं, TCS, Infosys और HCLTech जैसे लार्जकैप आईटी शेयरों में भी 2% से अधिक की गिरावट देखने को मिली

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 11:12 AM
IT Stocks: आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट, 6% तक टूटे भाव, क्या यह है खरीदारी का मौका?
IT Stocks: फिलहाल Nifty IT इंडेक्स के सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं

IT Stocks: भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में आज 22 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। परसिस्टेंट सिस्टम्स, टेक महिंद्रा, LTIमाइंडट्री, एमफैसिस और कोफोर्ज जैसी मिडकैप आईटी कंपनियों के शेयर 3% से लेकर 6% तक टूट गए। वहीं, TCS, Infosys और HCLTech जैसे लार्जकैप आईटी शेयरों में भी 2% से अधिक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट हाल ही में अमेरिका के H-1B वीजा नियमों में हाल में किए गए बदलाव के बाद आई है।

अमेरिकी व्हाइट हाउस ने रविवार को एक बयान में बताया कि H-1B वीजा के आवेदन के लिए अब कंपनियों को $1,00,000 (करीब 88 लाख रुपये) की भारी-भरकम फीस चुकानी होगी। हालांकि यह नियम केवल नए आवेदनों के लिए लागू होगा, न कि 21 सितंबर से पहले दाखिल किए गए आवेदनों या रिन्यूअल वीजा पर।

हालांकि परसिस्टेंट सिस्टम्स, एमफैसिस और कोफोर्ज जैसी अधिकतर आईटी कंपनियों ने शेयर बाजारों को भेजे बयान में बताया है कि इस नए नियम का उनका उनके बिजनेस पर बहुत कम असर पड़ेगा।

Nifty IT इंडेक्स पर दबाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें