IT Stocks: भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में आज 22 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। परसिस्टेंट सिस्टम्स, टेक महिंद्रा, LTIमाइंडट्री, एमफैसिस और कोफोर्ज जैसी मिडकैप आईटी कंपनियों के शेयर 3% से लेकर 6% तक टूट गए। वहीं, TCS, Infosys और HCLTech जैसे लार्जकैप आईटी शेयरों में भी 2% से अधिक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट हाल ही में अमेरिका के H-1B वीजा नियमों में हाल में किए गए बदलाव के बाद आई है।