कारोबारी हफ्ते का आगाज आज तेजी के साथ हुआ है। बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर 59246 पर और निफ्टी 126 अंक चढ़कर 17666 पर बंद हुआ। आज के बाजार में तेल-गैस को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी रही। मेटल और रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही। कंज्यूमर गुड्स और बैंकिंग शेयरों में भी तेजी रही।
