Get App

Taking stock: सेंसेक्स-निफ्टी लगातार 7वें दिन गिरावट पर बंद, जानिए 28 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock market:आज निफ्टी की ओपनिंग कमजोरी के साथ हुई और दिनभर इसमें उतार-चढ़ाव देखने देखने मिला। कारोबार के अंत में बाजार लगातार 7वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी ने राइजिंग सपोर्ट लाइन के सपोर्ट को तोड़ दिया है। इसके साथ ही ये इसके नीचे बंद हुआ है। ये निफ्टी में और कमजोरी आने का संकेत है। हालांकि निफ्टी 17376 पर स्थित 200-day मूविंग एवरेज के आसपास घूम रहा है। यहां निफ्टी को सपोर्ट मिल सकता है

Sunil Matkarअपडेटेड Feb 27, 2023 पर 7:51 PM
Taking stock: सेंसेक्स-निफ्टी लगातार 7वें दिन गिरावट पर बंद, जानिए 28 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Stock market:निफ्टी में ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर पॉजिटिव डाइवर्जेंस दे रहा है। इसके इसके साथ ही इसमें पॉजिटिव क्रॉसओवर भी देखने को मिल रहा है। इससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि नीचे की तरफ बिकवाली का दबाव कम हो रहा है

Stock market:आज सेंसेक्स-निफ्टी लगातार 7वें दिन गिरावट पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 176 अंक गिरकर 59288 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 73 अंक गिरकर 17393 के स्तर पर बंद हुआ है। आज सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में रही। निफ्टी बैंक 398 अंक चढ़कर 40307 पर बंद हुआ है। मेटल, IT और ऑटो शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। फार्मा, FMCG और इंफ्रा शेयरों पर दबाव देखने को मिला है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है। मिडकैप 209 अंक गिरकर 29895 पर बंद हुआ है।

निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में गिरावट 

निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में दबाव रहा है। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 82.84 के स्तर पर बंद हुआ है। अदाणी एंटरप्राइजेज, बजाज ऑटो, यूपीएल, टाटा स्टील और इंफोसिस निफ्टी के टॉप लूजर रहे। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एसबीआई और एचडीएफसी लाइफ निफ्टी के टॉप गेनर रहे।

28 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें