भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस ने एक मजबूत नोट पर नए महीने की शुरुआत की। आज 1 नवंबर को चौथे सीधे सत्र के लिए भारतीय शेयर बाजार पॉजिटिव जोन में बंद हुए। आज सेंसेक्स आराम से 61,000 से ऊपर और निफ्टी 18,150 के स्तर पर बंद हुआ। मार्केट क्लोज पर सेंसेक्स 374.76 अंक या 0.62% ऊपर 61,121.35 पर बंद हुआ। निफ्टी 133.20 अंक या 0.74% ऊपर 18,145.40 पर बंद हुआ। सेक्टरोल इंडेक्स में मेटल, फार्मा और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स में 2-2 प्रतिशत की तेजी आई। जबकि एफएमसीजी, इंफ्रा और एनर्जी इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 प्रतिशत ऊपर पहुंचा। जबकि इसका स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 प्रतिशत चढ़ा। BSE पर Healthcare, Information Technology, Metal, Realty and Power इंडेक्स में 1-2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
