Get App

Taking Stock: निफ्टी 18,150 के करीब, सेंसेक्स 61,000 के पार, जानें कल कैसा रहेगा मार्केट का मूड

विनोद नायर ने कहा कि बुल्स घरेलू बाजार में एफआईआई और वैश्विक बाजारों के सपोर्ट के साथ ट्रेंड को आगे बढ़ा रहे हैं। पीएमआई डेटा से पता चलता है कि अक्टूबर में भारत में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि मजबूत रही है

Translated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 01, 2022 पर 5:22 PM
Taking Stock: निफ्टी 18,150 के करीब, सेंसेक्स 61,000 के पार, जानें कल कैसा रहेगा मार्केट का मूड
निफ्टी में 18000-18100 का जोन अब सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करेगा। जब तक निफ्टी इन स्तरों से ऊपर टिका रहता है, तब तक यह 18300-18400 के स्तर चढ़ सकता है

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस ने एक मजबूत नोट पर नए महीने की शुरुआत की। आज 1 नवंबर को चौथे सीधे सत्र के लिए भारतीय शेयर बाजार पॉजिटिव जोन में बंद हुए। आज सेंसेक्स आराम से 61,000 से ऊपर और निफ्टी 18,150 के स्तर पर बंद हुआ। मार्केट क्लोज पर सेंसेक्स 374.76 अंक या 0.62% ऊपर 61,121.35 पर बंद हुआ। निफ्टी 133.20 अंक या 0.74% ऊपर 18,145.40 पर बंद हुआ। सेक्टरोल इंडेक्स में मेटल, फार्मा और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स में 2-2 प्रतिशत की तेजी आई। जबकि एफएमसीजी, इंफ्रा और एनर्जी इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 प्रतिशत ऊपर पहुंचा। जबकि इसका स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 प्रतिशत चढ़ा। BSE पर Healthcare, Information Technology, Metal, Realty and Power इंडेक्स में 1-2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

एफआईआई और वैश्विक बाजारों के सपोर्ट से बुल्स जोश में

Geojit Financial के विनोद नायर ने कहा "बुल्स घरेलू बाजार में एफआईआई और वैश्विक बाजारों के सपोर्ट के साथ ट्रेंड को आगे बढ़ा रहे हैं। पीएमआई डेटा बता रहे हैं कि अक्टूबर में भारत में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि मजबूत रही है। नए ऑर्डर और उत्पादन में वृद्धि के चलते प्राइसिंग प्रेसर को नियंत्रित रखा गया है।

नायर ने कहा, "रेट हाइक से मंदी आने के संकेत दिख सकते हैं इसलिए निवेशक केंद्रीय बैंकों की पॉलिसी मीटिंग पर नजर बनाये हुए हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें