Get App

Taking Stock:बाजार में आज 3 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, जानिए सोमवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि बाजार की नजर अब कोरोना से जुडी स्थितियों पर लगी गई हुई है। कोरोना से जुड़ी कोई पॉजिटीव खबर बाजार में जोश भर सकती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2021 पर 6:34 PM
Taking Stock:बाजार में आज 3 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, जानिए सोमवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
अब निफ्टी को 17,200- 17350 की तरफ जाने के लिए 17,000 के ऊपर टिके रहना होगा। निफ्टी के लिए 16,900 -16800 के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

बाजार में आज 3 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया। सेसेंक्स और निफ्टी में दोनों में मुनाफावसूली का दबाव दिखा और दोनों ही 0.25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों की पिटाई होती दिखी। बैंकिंग शेयर भी मुनाफावसूली से नहीं बचे। रियल्टी , बैंक, पावर शेयरों में भी बिकवाली रही। फार्मा और ऑटो शेयरों पर भी दबाव रहा।

आज के कारोबार में आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 191 प्वाइंट गिरकर 57,124 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 69 प्वाइंट गिरकर 17,004 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 334 प्वाइंट गिरकर 34,857 पर बंद हुआ जबकि मिडकैप 314 प्वाइंट गिरकर 29,612 पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट रही। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

जानिए अब आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें