Get App

Taking Stocks: बाजार में लगातार चौथे दिन दिखी मुनाफावसूली, 25 जुलाई को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

निफ्टी पर राय देते हुए प्रोग्रेसिव शेयर्स के आदित्य गग्गर ने कहा कि इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। बुल्स और बेयर्स के बीच ये पैटर्न अनिश्चितता का संकेत देता है। इंडेक्स में 24,560 के लेवल को तत्काल रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है। जबकि इसमें 24,200 के स्तर एक अहम सपोर्ट बना रहेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 24, 2024 पर 9:23 PM
Taking Stocks: बाजार में लगातार चौथे दिन दिखी मुनाफावसूली, 25 जुलाई को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
शेयरखान के जतिन गेडिया ने कहा कि बैंक निफ्टी में 51800-51700 के आसपास उछाल पर बिकवाली करनी चाहिए। गिरावट में ये 50600 के लेवल तक लुढ़क सकता है

Taking Stocks: शेयर बाजार में आज 24 जुलाई को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स लगातार चौथे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 24,450 से नीचे रहा। सेंसेक्स 200 अंक नीचे नजर आया। लेकिन मिड, स्मॉलकैप की चमक बरकरार रही। बाजार के अंत में सेंसेक्स 280.16 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 80,148.88 पर बंद हुआ। निफ्टी 65.50 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 24,413.50 पर बंद हुआ। निफ्टी में टॉप लूजर्स शेयरों में बजाज फिनसर्व, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा कंज्यूमर और एक्सिस बैंक के स्टॉक्स शामिल रहे। जबकि टॉप गेनर्स शेयरों में एचडीएफसी लाइफ, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, एनटीपीसी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के स्टॉक्स शामिल रहे।

सेक्टोरल मोर्चे पर हेल्थ केयर, ऑयल एंड गैस, मीडिया, टेलीकॉम और पावर इंडेक्सेस में 1-2 प्रतिशत की बढ़त रही। जबकि एफएमसीजी और बैंक इंडेक्स 0.5-1 प्रतिशत नीचे नजर आये। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.6 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 प्रतिशत ऊपर नजर आये।

गिरते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, बजट के अगले दिन अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई

25 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें