Stock market:भारी उठापटक के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 40.14अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 57613.72 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 34 अंक यानी 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 16951.70 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में करीब 1020 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 2438 शेयर गिरे हैं। जबकि 97 शेयरों का स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज के कारोबार में मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने के मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं, स्मॉल कैप इंडेक्स 0.8 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ है।