Get App

Taking stocks: भारी उठापटक के बाद लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 29 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market:अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी के टॉप लूजर रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, यूपीएल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और एचडीएफसी बैंकनिफ्टी के टॉप गेनर रहे। आज के कारोबार में मेटल को छोड़कर सभी सेक्टरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। आईटी, ऑटो, पावर, रियल्टी, तेल और गैस इंडेक्स में 0.8-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपए में आज बढ़त देखने को मिली है

Rakesh Patilअपडेटेड Mar 28, 2023 पर 7:19 PM
Taking stocks: भारी उठापटक के बाद लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 29 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Taking Stock, Market Outlook, Sensex, Nifty, Share Bazar, Stock Market,टेकिंग स्टॉक, मार्केट आउटलुक, सेंसेक्स, निफ्टी, शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट

Stock market:भारी उठापटक के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 40.14अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 57613.72 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 34 अंक यानी 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 16951.70 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में करीब 1020 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 2438 शेयर गिरे हैं। जबकि 97 शेयरों का स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज के कारोबार में मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने के मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं, स्मॉल कैप इंडेक्स 0.8 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ है।

अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी के टॉप लूजर रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, यूपीएल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और एचडीएफसी बैंक निफ्टी के टॉप गेनर रहे। आज के कारोबार में मेटल को छोड़कर सभी सेक्टरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। आईटी, ऑटो, पावर, रियल्टी, तेल और गैस इंडेक्स में 0.8-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपए में आज बढ़त देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 18 पैसे की बढ़त के साथ 82.37 के मुकाबले 82.19 के स्तर पर बंद हुआ है।

29 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी पिछले तीन दिनों से 16900 के आसपास सपोर्ट ले रहा है। वहीं, 17100 के करीब रजिस्टेंस देखने को मिल रहा है। अब भी निफ्टी के लिए 16900 पर सपोर्ट दिख रही है। किसी पुलबैक में निफ्टी 17050-17100 का स्तर फिर से टेस्ट कर सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 16900 का स्तर तोड़ता है तो फिर ये गिरावट 16820- 16800 तक बढ़ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें