अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के ऑटो सेक्टर पर जैसे को तैसा (Reciprocal) टैरिफ लगाने की धमकी दी है। लेकिन नोमुरा की रिपोर्ट के मुताबिक भारत पर टैरिफ लगने का ऑटो सेक्टर पर ज्यादा असर नहीं होगा। नोमुरा की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप की US कारों पर टैरिफ घटाने या जीरो करने की मांग है। भारत भी US की कारों पर 110 फीसदी टैरिफ लगाता है। वहीं, टू-व्हीलर के इंपोर्ट पर 70 फीसदी टैरिफ लगाता है। इसके साथ ही भारत ऑटो पार्ट्स के इंपोर्ट पर 15 फीसदी टैरिफ लगाता है। वहीं, अमेरिका भारत के कार पर 2.5 फीसदी और टू-व्हीलर पर 2.4 फीसदी लेवी लगाता है।