Get App

Tariff war : ऑटो सेक्टर पर ट्रंप टैरिफ से भारतीय ऑटो पार्ट्स कंपनियों को होगा फायदा - नोमुरा की रिपोर्ट

नोमुरा की रिपोर्ट में कहा गया है टैरिफ घटने से कम लेबर कॉस्ट की वजह से भारत के कंपोनेंट सप्लायर को फायदा होगा। टैरिफ घटाने से प्रीमियम PV और मोटरसाइकिल में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। एंट्री लेवल सेगमेंट पर ज्यादा असर नहीं होगा। मैक्सिको और चीन पर ज्यादा टैरिफ से भारतीय कंपनियों को फायदा होगा। सम्वर्धन मदरसन जैसी कंपनियों को फायदा होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 2:20 PM
Tariff war : ऑटो सेक्टर पर ट्रंप टैरिफ से भारतीय ऑटो पार्ट्स कंपनियों को होगा फायदा - नोमुरा की रिपोर्ट
नोमुरा की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि टैरिफ घटने से टायर कंपनियों को फायदा होगा। 2023 में भारत से US को 47.2 करोड़ डॉलर के टायर एक्सपोर्ट हुए थे

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के ऑटो सेक्टर पर जैसे को तैसा (Reciprocal) टैरिफ लगाने की धमकी दी है। लेकिन नोमुरा की रिपोर्ट के मुताबिक भारत पर टैरिफ लगने का ऑटो सेक्टर पर ज्यादा असर नहीं होगा। नोमुरा की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप की US कारों पर टैरिफ घटाने या जीरो करने की मांग है। भारत भी US की कारों पर 110 फीसदी टैरिफ लगाता है। वहीं, टू-व्हीलर के इंपोर्ट पर 70 फीसदी टैरिफ लगाता है। इसके साथ ही भारत ऑटो पार्ट्स के इंपोर्ट पर 15 फीसदी टैरिफ लगाता है। वहीं, अमेरिका भारत के कार पर 2.5 फीसदी और टू-व्हीलर पर 2.4 फीसदी लेवी लगाता है।

भारत-US के बीच ऑटो कारोबार

भारत-US के बीच ऑटो कारोबार पर नजर डालें तो US ने 2023 में भारत से 2.5 करोड़ डॉलर कार ट्रेड सरप्लस किया। US में भारतीय कारो का इंपोर्ट लगातार घट रहा है। US के मुकाबले भारत का मोटरसाइकिल ट्रेड 5.8 करोड़ डॉलर सरप्लस में है।

भारत-US: ऑटो पार्ट्स कारोबार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें