Tata Capital IPO Listing: टाटा सन्स की सब्सिडरी और कई प्रकार की फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली टाटा कैपिटल के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 1% से अधिक प्रीमियम पर एंट्री हुई। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम यानी GMP जीरो हो गया था। इसके आईपीओ को ओवरऑल 1.96 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹326 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹329.30 और NSE पर ₹330.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 1% से अधिक लिस्टिंग गेन (Tata Capital Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों को थोड़ी ही देर में झठका लगा, जब शेयर टूट गए। टूटकर BSE पर यह ₹326.15 (Tata Capital Share Price) पर आ गया। निचले स्तर पर रिकवरी के साथ यह ₹332.80 तक पहुंचा था। दिन के आखिरी में यह ₹330.40 पर बंद हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 1.35% मुनाफे में हैं।
