Tata Chemicals Share: शेयर बाजार में शानदार रैली के बावजूद टाटा केमिकल्स के शेयर आज 4 फरवरी को 4 फीसदी तक टूट गए। यह स्टॉक 2.80 फीसदी की गिरावट के साथ 918.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की दिसंबर तिमाही में कमजोर नतीजे दर्ज किए हैं और इस दौरान कंपनी को 21 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 23,362.42 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,349.70 रुपये और 52-वीक लो 899.40 रुपये है।
