Get App

Tata Elxsi की उम्मीद से कमजोर Q4 से ​ब्रोकरेज निराश, टारगेट प्राइस घटाया; फिर भी शेयर 9% उछला

Tata Elxsi Share Price: टाटा एलेक्सी पर कवरेज करने वाले 14 एनालिस्ट्स में से 11 ने स्टॉक पर 'सेल' रेटिंग दी है, एक ने 'होल्ड' रेटिंग दी है, जबकि 2 अन्य ने 'बाय' की सिफारिश की है। जेपी मॉर्गन ने शेयर पर अपनी 'अंडरवेट' रेटिंग दोहराई है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 21, 2025 पर 4:09 PM
Tata Elxsi की उम्मीद से कमजोर Q4 से ​ब्रोकरेज निराश, टारगेट प्राइस घटाया; फिर भी शेयर 9% उछला
मॉर्गन स्टेनली ने टाटा एलेक्सी के शेयर पर 'अंडरवेट' रेटिंग बरकरार रखी है।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी के जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली और जेपी मॉर्गन ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस घटा दिया है। मॉर्गन स्टेनली ने अब 4,660 रुपये प्रति शेयर और जेपी मॉर्गन ने 4,400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे। शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत गिरकर 172.41 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू 908.33 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही के 905.94 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से थोड़ा ज्यादा है।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए, कंपनी का शुद्ध मुनाफा लगभग 1 प्रतिशत कम होकर 784.93 करोड़ रुपये रह गया। रेवेन्यू 4.9 प्रतिशत बढ़कर 3,729 करोड़ रुपये हो गया। टाटा एलेक्सी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 75 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।

Tata Elxsi के शेयर पर 'अंडरवेट' रेटिंग बरकरार

मॉर्गन स्टेनली ने टाटा एलेक्सी के शेयर पर 'अंडरवेट' रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने कहा कि ऑटोमोटिव सौदों में कुछ तेजी संभव है, मीडिया सेगमेंट नरम बना हुआ है, मैक्रो चुनौतियां बनी हुई हैं, और स्टॉक की हाई वैल्यूएशन इसे और गिरावट को लेकर असुरक्षित बनाता है। मॉर्गन स्टेनली ने यह भी कहा कि अर्निंग्स में गिरावट जारी रह सकती है। कुछ सौदे हासिल करने के बावजूद, सहायक मैक्रो टेलविंड की कमी और प्रमुख सेगमेंट्स में निरंतर नरमी स्टॉक पर भारी पड़ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें