Get App

10 साल में SRF और टाटा एलेक्सी सहित इन शेयरों ने निवेशकों को बनाया अमीर

साल 2013 से लेकर 2023 के बीच 10 साल में किन शेयरों ने Hocky Stick Return दिया है. जानिए क्या है यह पैटर्न और किन शेयरों ने निवशकों की कराई कमाई, मोतीलाल ओसवाल ने खोला ये राज

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2023 पर 7:04 PM
10 साल में SRF और टाटा एलेक्सी सहित इन शेयरों ने निवेशकों को बनाया अमीर
स्पेशियालिटी केमिकल कंपनी एसआरएफ ने 2013-23 के दौरान 53 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है, जबकि टाटा एलेक्सी ने इसी अवधि में 51 फीसदी और बजाज फाइनेंस ने 47 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है

Stocks with hockey stick returns : मोतीलाल ओसवाल के एनुअल वेल्थ क्रिएशन स्टडी के मुताबिक, एसआरएफ, टाटा एलेक्सी, बजाज फाइनेंस, एस्ट्रल और टीवीएस मोटर 2013 और 2023 के बीच 10 सालों में सबसे अधिक हॉकी-स्टिक रिटर्न (HSRs) देने वाले शेयरों के रूप में उभरे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि हॉकी-स्टिक रिटर्न का मतलब ये है इन स्टॉक्स की कीमत में तेज और लगातार बढ़त देखने को मिली है जिससे इनके प्राइस चार्ट पर 'हॉकी-स्टिक' जैसा फॉर्मेशन हुआ है। किसी स्टॉक के प्राइस चार्ट पर 'हॉकी-स्टिक' बनने का मतलब है कि स्टॉक होल्डर को बंपर मुनाफा हुआ है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक स्पेशियालिटी केमिकल कंपनी एसआरएफ ने 2013-23 के दौरान 53 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है, जबकि टाटा एलेक्सी ने इसी अवधि में 51 फीसदी और बजाज फाइनेंस ने 47 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है।

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी इस स्टडी में एस्ट्रल, बजाज फाइनेंस, जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स, पीआई इंडस्ट्रीज और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स जैसे शेयरों को शामिल किया है। यहां हम आपके लिए इस स्टडी का संपादित अंश दे रहे हैं।

एस्ट्रल (Astral): पाइप और फिटिंग कंपनी एस्ट्रल ने 10 सालों में सालाना आधार पर 45 फीसदी रिटर्न दिया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक असंगठित से संगठित की ओर बढ़ते रुझान, मांग में तेजी, रियल्टी में मजबूत उछाल और मेटल से प्लास्टिक की ओर शिफ्ट से कंपनी को फायदा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें