Stocks with hockey stick returns : मोतीलाल ओसवाल के एनुअल वेल्थ क्रिएशन स्टडी के मुताबिक, एसआरएफ, टाटा एलेक्सी, बजाज फाइनेंस, एस्ट्रल और टीवीएस मोटर 2013 और 2023 के बीच 10 सालों में सबसे अधिक हॉकी-स्टिक रिटर्न (HSRs) देने वाले शेयरों के रूप में उभरे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि हॉकी-स्टिक रिटर्न का मतलब ये है इन स्टॉक्स की कीमत में तेज और लगातार बढ़त देखने को मिली है जिससे इनके प्राइस चार्ट पर 'हॉकी-स्टिक' जैसा फॉर्मेशन हुआ है। किसी स्टॉक के प्राइस चार्ट पर 'हॉकी-स्टिक' बनने का मतलब है कि स्टॉक होल्डर को बंपर मुनाफा हुआ है।