Tata Group की इस कंपनी में निवेश का शानदार मौका, Q3 के शानदार नतीजे के बाद एक्सपर्ट भी लगा रहे दांव

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की नमक से लेकर चायपत्ती तक बेचने वाली दिग्गज कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) के शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में कमजोर रहे। BSE Sensex ग्रीन जोन में बंद हुआ है जबकि टाटा कंज्यूमर के शेयर रेड जोन में। हालांकि दिसंबर 2023 तिमाही के शानदार नतीजे के चलते मार्केट एक्सपर्ट्स इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं

अपडेटेड Feb 09, 2023 पर 7:19 PM
Story continues below Advertisement
Tata Consumer Products एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री भारत समेत कई देशों में होती है। यह चाय, कॉफी, पानी, नमक, दाल और मसाले इत्यादि कई चीजों की बिक्री करती है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की नमक से लेकर चायपत्ती तक बेचने वाली दिग्गज कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) के शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में कमजोर रहे। BSE Sensex ग्रीन जोन में बंद हुआ है जबकि टाटा कंज्यूमर के शेयर रेड जोन में। हालांकि दिसंबर 2023 तिमाही के शानदार नतीजे के चलते मार्केट एक्सपर्ट्स इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इसके शेयर 964 रुपये (Tata Consumer Products Target Price) तक पहुंच सकते हैं। आज यह 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 721.85 रुपये के भाव (Tata Consumer Products Share Price) पर बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 67,060.71 करोड़ रुपये है।

    Tata Consumer का Q3 में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन, मुनाफा 28% बढ़कर 369 करोड़ पर पहुंचा

    Tata Consumer Products पर एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे दांव

    टाटा कंज्यूमर एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री भारत समेत कई देशों में होती है। यह चाय, कॉफी, पानी, नमक, दाल और मसाले इत्यादि कई चीजों की बिक्री करती है। इसने रेडी-टू-ईट (RTE), रेडी-टू-कुक (RTC), न्यूट्रीशनल फूड्स और अन्य कई कैटेगरी में एंट्री मारी है, जिसमें कारोबार बढ़ाने की बड़ी संभावनाएं हैं।


    Multibagger Stock:  6100 रुपये के निवेश पर कम समय में ही बना दिया करोड़पति, अब एक्सपर्ट दे रहे बेचने की सलाह

    स्टारबक्स के साथ इसका ज्वाइंट वेंचर तेजी से बढ़ रहा है। इसके नए स्टोर्स खुल रहे हैं और ऑपरेटिंग मार्जिन में भी सुधार हो रहा है जिससे कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इन सब बातों को देखते हुए इसे 950 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं KRChoksey ने इसका टारगेट प्राइस 964 रुपये फिक्स किया है।

    Stock Tips: इन सेक्टर्स के स्टॉक्स में कमाई का शानदार मौका, मार्केट एक्सपर्ट मोबियस यहां लगा रहे हैं दांव

    16% डिस्काउंट पर हैं शेयर

    टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर पिछले साल 7 मार्च 2022 को 650.75 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद खरीदारी का रुझान बढ़ा और महज छह महीने में 32 फीसदी के उछाल के साथ यह 14 सितंबर 2022 को 861.35 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और फिलहाल एक साल के ऊंचे स्तर से यह 16 फीसदी डिस्काउंट पर है। मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें मौजूदा लेवल से 34 फीसदी तेजी का अनुमान लगा रहे हैं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 09, 2023 7:12 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।