Tata Group News: टाटा ग्रुप की पैरेंट कंपनी और मुख्य इनवेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी टाटा सन्स (Tata Sons) के रीस्ट्रक्चरिंग प्लान को केंद्रीय बैंक RBI की मंजूरी मिल चुकी है। एक मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई ने जिस रीस्ट्रक्चरिंग प्लान को मंजूरी दी है, उसमें समूह की होल्डिंग कंपनी को स्टॉक एक्सचेंजों पर अनिवार्य रूप से लिस्ट करने के नियम से छूट की मांग की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी पहले ही कर्ज चुकाने समेत रीस्ट्रक्चरिंग प्लान के कुछ हिस्सों को लागू कर चुकी है। हालांकि मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट के सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकता है।
