Rallis India Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी रैलिस इंडिया लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की शानदार शुरुआत की है। कंपनी के जून तिमाही के नतीजे दलाल स्ट्रीट की उम्मीदों से बेहतर रहे। इसके बाज आज 16 जुलाई को कंपनी के शेयरों ने बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत की और कारोबार के दौरान 361 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। हालांकि, इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने कंपनी के स्टॉक पर अपनी 'Reduce' रेटिंग को बरकरार रखा है।