Tata Group Stocks: टाटा के कुछ शेयरों ने निवेशकों की दौलत बेतहाशा बढ़ाई है तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे शेयर ऐसे भी हैं, जिसने निवेशकों का पैसा तैजी से घटाया है। ऐसे ही टाटा का एक शेयर है टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) का। टीटीएमएल का शेयर ढाई साल में करीब 72 फीसदी फिसला है यानी कि इसने निवेशकों की दौलत ढाई साल में 72 फीसदी कम की है। ढाई साल पहले इसके शेयर 300 रुपये के काफी करीब 290 रुपये पर थे, अब यह 100 रुपये के भी नीचे है। एक कारोबारी दिन पहले यानी गुरुवार 2 मई को यह 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 81.99 रुपये के भाव (TTML Share Price) पर बंद हुआ था।
TTML बना मल्टीबैगर, फिर डुबो दी 71% पूंजी
टीटीएमएल के शेयर पहले मल्टीबैगर साबित हुए और महज 18 महीने में इसने 1 लाख रुपये को 1.61 करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया। इसके बाद इसने रिवर्स स्पीड पकड़ी और फिर रिकॉर्ड हाई पर जिस निवेशक ने 1 लाख रुपये लगाए थे, अब वह महज 28370 रुपये ही रह गया है। इसके शेयर कोरोना के समय 26 मई 2020 को महज 1.80 रुपये में मिल रहे थे। फिर 18 महीने में ही यह 16011 फीसदी उछलकर 11 जनवरी 2022 को 290 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। अब इस लेवल से यह करीब 72 फीसदी डाउनसाइड है। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 22 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 60.35 रुपये पर था। इस लेवल से चार महीने में ही यह करीब 81 फीसदी उछलकर 15 सितंबर 2023 को 109.10 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।
टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के बारे में
टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड महाराष्ट्र और गोवा में कंपनियों को वायरलाइन वाइस, डेटा और मैनेज्ड टेलीकॉम सर्विसेज मुहैया के साथ-साथ क्लाउड और सॉफ्टवेयर-ऐज-अ-सर्विस (SaaS) ऑफर करती है। यह टेली बिजनेस सर्विसेज ब्रांड नाम के तहत कनेक्टिविटी और कम्यूनिकेशन सॉल्यूशंस ऑफर करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो मार्च 2024 तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.41 फीसदी बढ़ गया लेकिन घाटा भी 11.65 फीसदी बढ़ गया।