Trent Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट आज 7 जुलाई को थम गई। शेयर का भाव कारोबार के दौरान 1 फीसदी से अधिक बढ़कर 5,515 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टाइन (Bernstein) की एक रिपोर्ट के बाद आई। बर्नस्टाइन ने ट्रेंट के शेयरों पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 6500 रुपये तक किया है। यह मौजूदा स्तर से लगभग 19% की तेजी के अनुमान को दिखाता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि, कंपनी ने अपनी जून तिमाही के बिजनेस अपडेट में सालाना आधार पर 20 फीसदी के रेवेन्यू ग्रोथ की पुष्टि की है, लेकिन उसका यह भी मानना है कि इसे नए सामान्य के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। बर्नस्टाइन का मानना है कि कंपनी की मीडियम से लॉन्ग टर्म अवधि की ग्रोथ स्टोरी बरकरार है, लेकिन निकट भविष्य में कंपनी का प्रदर्शन कंज्यूमर डिमांड में उतार-चढ़ाव के साथ अधिक अस्थिर रह सकता है।
ट्रेंट ने अपने सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में बताया कि, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसका रेवेन्यू ग्रोथ 20 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जो इसके पांच साल के औसत 35% सीएजीआर से काफी कम है। इस बिजनेस अपडेट ने शॉर्ट-टर्म में रिटेल मार्केट में मंदी की आशंकाएं बढ़ाई हैं। हालांकि कंपनी ने कहा कि लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की संभावनाएं अभी भी बरकरार है।
इसके बाद ट्रेंट ने जब जून तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किया, तो उससे पता चला कि जून तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 5,061 करोड़ रुपये रहा। इंडस्ट्री के मानकों के हिसाब से यह ग्रोथ अभी भी तेज है, लेकिन पिछले सालों की ग्रोथ रफ्तार की तुलना में यह एक स्पष्ट गिरावट है।
कंपनी ने इससे पहले एनालिस्ट्स को बताया था कि अब से रेवेन्यू ग्रोथ 25% CAGR के आसपास रहना ज्यादा व्यावहारिक और स्थायी रहेगा। यानी कंपनी अब हाइपर-ग्रोथ फेज से धीरे-धीरे बाहर निकल रही है। जून महीने के अंत तक ट्रेंट ने 248 वेस्टसाइड (Westside), 766 जूडियो (Zudio) और 29 अन्य स्टोर्स के साथ अपने रिटेल नेटवर्क का लगातार विस्तार किया है। कंपनी अब देशभर में मजबूत उपस्थिति बना चुकी है।
सुबह 9.40 बजे के करीब, ट्रेंट लिमिटेड के शेयर एनएसई पर 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 5,490 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इससे पहले शुक्रवार 4 जुलाई को कंपनी के शेयर करीब 12 फीसदी तक लुढ़क गए थे, जिसने निवेशकों को चिंतित कर दिया था। इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 20 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।