Tata Group Stocks: शुक्रवार 2 मई को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा तो बाजार की नजरें पैसेंजर और कॉमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली और जगुआर लैंड रोवर (JLR) की पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स पर रहेगी। इसकी वजह ये है कि टाटा मोटर्स को अप्रैल महीने में करारा झटका लगा। इसकी ओवरऑल सेल्स करीब 6 फीसदी गिर गई। टाटा मोटर्स के शेयर पहले ही रिकॉर्ड हाई से फिलहाल 45 फीसदी से अधिक डाउनसाइड हैं और यह स्थिति तब है, जब इसमें करीब तीन हफ्ते में 18 फीसदी से अधिक तेजी आई। फिलहाल यह बीएसई पर 644.15 रुपये के भाव (Tata Motors Share Price) पर है जिस पर यह 30 मई को 3.22% की गिरावट के साथ बंद हुआ था।