Get App

Tata Motors पर ट्रेडर्स की नजर, शुक्रवार को शेयरों में इस कारण तेज हलचल के आसार

Tata Group Stocks: आज महाराष्ट्र दिवस के चलते स्टॉक मार्केट का कारोबार बंद है। इसके चलते निफ्टी 50 के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की वीकली एक्सपायरी एक दिन पहले बुधवार 30 अप्रैल को ही हो गई थी। अब जब शुक्रवार को मार्केट खुलेगा तो टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों पर नजरें रहेगी और इसकी वजह कंपनी का सेल्स डेटा है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 01, 2025 पर 3:51 PM
Tata Motors पर ट्रेडर्स की नजर, शुक्रवार को शेयरों में इस कारण तेज हलचल के आसार
Tata Group Stocks: शुक्रवार 2 मई को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा तो बाजार की नजरें पैसेंजर और कॉमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली और जगुआर लैंड रोवर (JLR) की पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) पर रहेगी।

Tata Group Stocks: शुक्रवार 2 मई को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा तो बाजार की नजरें पैसेंजर और कॉमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली और जगुआर लैंड रोवर (JLR) की पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स पर रहेगी। इसकी वजह ये है कि टाटा मोटर्स को अप्रैल महीने में करारा झटका लगा। इसकी ओवरऑल सेल्स करीब 6 फीसदी गिर गई। टाटा मोटर्स के शेयर पहले ही रिकॉर्ड हाई से फिलहाल 45 फीसदी से अधिक डाउनसाइड हैं और यह स्थिति तब है, जब इसमें करीब तीन हफ्ते में 18 फीसदी से अधिक तेजी आई। फिलहाल यह बीएसई पर 644.15 रुपये के भाव (Tata Motors Share Price) पर है जिस पर यह 30 मई को 3.22% की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

Tata Motors की बिक्री के आंकड़े

टाटा मोटर्स की अप्रैल महीने में ओवरऑल सेल्स 72,753 यूनिट्स रही जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 77,521 यूनिट्स का था। घरेलू बिक्री की बात करें तो यह 7 फीसदी गिरकर 76,399 यूनिट्स से फिसलकर 70,963 यूनिट्स पर आ गया। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। इलेक्ट्रिक वेईकस समेत टोटल पैसेंजर वेईकल्स की बिक्री भी इस दौरान 5% गिरकर 47,983 यूनिट्स से 45,532 यूनिट्स पर आ गई। घरेलू मार्केट में बात करें तो ईवी समेत पैसेंजर वेईकल्स की बिक्री इस दौरान 6% गिरकर 45,199 यूनिट्स पर आ गई। वहीं कॉमर्शियल वेईकल्स की कुल बिक्री भी 8 फीसदी गिरकर 29,538 यूनिट्स से 27,221 यूनिट्स पर आ गई।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें