Tata Motors Fund Raising: ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी करके 2,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। ये NCD तीन किश्तों में जारी किए जाएंगे, जिनमें से हर एक में सालाना 7.65% की फिक्स्ड कूपन रेट की पेशकश की जाएगी। नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर एक फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स हैं, जो एक निश्चित अवधि और ब्याज दरों के लिए जारी किए जाते हैं। इन डिबेंचर्स को इक्विटी में कनवर्ट नहीं किया जा सकता है।