Tata Motors CV Listing Date: टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद बनी नई कंपनी TML कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) ने अपने शेयरधारकों को लिस्टिंग को लेकर अहम जानकारी दी है। कंपनी ने ईमेल के जरिए शेयरधारकों को बताया कि डीमर्जर प्रक्रिया के बाद कुल 3,68,23,31,373 शेयर योग्य शेयरधारकों को आवंटित किए जा चुके हैं।