Get App

Tata Motors Demerger: डीमैट खाते में पहुंचे टाटा मोटर्स CV के शेयर, जानें कब होगी BSE-NSE पर लिस्टिंग

Tata Motors CV Listing Date: टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद बनी नई कंपनी TML कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) ने अपने शेयरधारकों को लिस्टिंग को लेकर अहम जानकारी दी है। कंपनी ने ईमेल के जरिए शेयरधारकों को बताया कि डीमर्जर प्रक्रिया के बाद कुल 3,68,23,31,373 शेयर योग्य शेयरधारकों को आवंटित किए जा चुके हैं।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 10:50 AM
Tata Motors Demerger: डीमैट खाते में पहुंचे टाटा मोटर्स CV के शेयर, जानें कब होगी BSE-NSE पर लिस्टिंग
Tata Motors CV Listing Date: कंपनी ने बताया कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 3.68 अरब पूरी तरह से इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं

Tata Motors CV Listing Date: टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद बनी नई कंपनी TML कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) ने अपने शेयरधारकों को लिस्टिंग को लेकर अहम जानकारी दी है। कंपनी ने ईमेल के जरिए शेयरधारकों को बताया कि डीमर्जर प्रक्रिया के बाद कुल 3,68,23,31,373 शेयर योग्य शेयरधारकों को आवंटित किए जा चुके हैं।

टाटा मोटर्स का डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हुआ था। इसके तहत कंपनी के पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस को दो अलग-अलग कंपनियों में बांट दिया गया है। पहली कंपनी का नाम टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड (TMPVL) और दूसरी कंपनी का नाम टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) रखा गया है। इस प्रक्रिया के तहत टाटा मोटर्स के शेयरधारों को 1:1 के अनुपात में दोनों कंपनियों के शेयर दिए गए हैं।

इसका मतलब है कि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड (TMPVL) के सभी शेयरधारकों हर 1 शेयर पर TML कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के भी एक शेयर दिए गए हैं।

शेयरों के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें