Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स के शेयर आज 6 मई को कारोबार के दौरान 2 फीसदी से अधिक टूट गए। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब कंपनी के शेयरधारक आज उसके डीमर्जर के प्रस्ताव पर मतदान करने वाले हैं। कंपनी ने इस डीमर्जर के तहत अपने पैसेंजर व्हीकल और कमर्शिय व्हीकल बिजनेस को दो अलग-अलग कंपनियों में बांटने का प्रस्ताव रखा है। पैसेंजर व्हीकल बिजनेस में, आईसीई (इंटरनल कंबशन इंजन), इलेक्ट्रिक वाहन और जेएलआर (Jaguar Land Rover) की यूनिट्स शामिल होंगी। दोनों कंपनियों के नाम टाटा मोटर्स लाइट कमर्शियल व्हीकल (TMLCV) और टाटा मोटर्स लाइट पैसेंजर व्हीकल्स (TMLPV) होंगे।