Tata Motors share price : टाटा मोटर्स के शेयर 7 मई को 4 फीसदी तक बढ़कर 675 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। आज ये शेयर निफ्टी के टॉप गेनरों में शामिल है। कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल कारोबार को अलग करने के लिए सहमति दे दी है। भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद कंपनी का ये फैसला आया। इस समझौते के तहत ऑटो टैरिफ को 100 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है। 2025 में अब तक टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है। इस अवधि में टाटा मोटर्स ने निफ्टी से कमजोर प्रदर्शन किया है। इस अवधि के दौरान निफ्टी में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले महीने से शेयर में रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं। पिछले महीने इसमें 15 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
