Tata Motors Share News: क्यों आई इस स्टॉक के अंदर Sharp Selling, अब आगे क्या होनी चाहिए निवेश रणनीति

Tata Motors Share News: प्रकाश गाबा का कहना है कि टाटा मोटर्स के शेयर में 1200 रुपये के आसपास एक बिकवाली का दबाव दिखा था। और इसका हाल का लो 750 रुपये के आसपास था। स्टॉक में इतनी गिरावट आने के बाद अब एक बाउंसबैक (तेजी की उम्मीद) की संभावना नजर आ रही है।

अपडेटेड Nov 25, 2024 पर 12:21 PM
Story continues below Advertisement
टाटा मोटर्स का शेयर 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ 789.90 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

Tata Motors Share News:हाल ही में टाटा मोटर्स (Tata Motors ) के शेयरों पर शॉर्प सेलिंग प्रेशर (भारी बिकवाली का दबाव) देखने को मिला था लेकिन स्टॉक अब कहीं ना कहीं अपने सपोर्ट जोन के पास पहुंचा है। ऐसे में टाटा मोटर्स के स्टॉक में अब निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए? और क्या इस स्टॉक में अब एक बाउंसबैक की उम्मीद है? इस सवाल का जवाब देते हुए prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का कहना है कि टाटा मोटर्स के शेयर में 1200 रुपये के आसपास एक बिकवाली का दबाव दिखा था। और इसका हाल का लो 750 रुपये के आसपास था। स्टॉक में इतनी गिरावट आने के बाद अब एक बाउंसबैक (तेजी की उम्मीद) की संभावना नजर आ रही है।

प्रकाश गाबा ने आगे कहा कि मौजूदा स्तर से शेयर में तेजी की पूरी उम्मीद नजर आ रही है। स्टॉक में मजबूत सपोर्ट जोन 750-760 रुपये के आसपास है। जिसके चलते अब मौजूदा निवेशकों को इस स्टॉक में होल्ड करने (बने रहने) की सलाह होगा। स्टॉक आगे जल्द ही 975 रुपये का स्तर दिखा सकता है। थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन शेयर में तेजी जरुर आती नजर आ रही है।

ओला इलेक्ट्रिक में एवरेज करने से बचें


वहीं ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पर बात करते हुए प्रकाश गाबा ने कहा कि टेक्निकल चार्ट स्ट्रक्चर काफी कमजोर है। शेयर की लिस्टिंग 80 रुपये के आसपास हुई थी। शेयर लिस्टिंग प्राइस के नीचे ट्रेड कर रहा है जो इसके लिए नकारात्मक है। उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद है कि शेयर में मौजूदा स्तर से अपसाइड देखने को मिले। प्रकाश गाबा ने कहा कि किसी भी शेयर में एवरेज तब करना चाहिए जब आप सही हो वरना एवरेज ने आपके निवेश में घाटा ज्यादा हो सकता है। हालांकि अगर इस स्टॉक में निवेशक होल्ड करना चाहें तो वह इसमें बने रह सकते है। लेकिन इस स्टॉक में मेरी एवरेज करने की सलाह नहीं होगी। बल्कि इससे बाहर निकलने में ही भलाई है।

कैसा है शेयर का परफॉर्मेंस

टाटा मोटर्स का शेयर 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ 789.90 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का डे हाई 810.20 रुपये पर है जबकि डे लो 798.55 रुपये पर है। वहीं स्टॉक का 52 वीक हाई 1,179.00 रुपये पर है जबकि 52 वीक 674.25 रुपये पर है।

1 हफ्ते में इस स्टॉक ने 3.39 फीसदी की तेजी दिखाई है जबकि जनवरी 2024 में अब तक इस स्टॉक में 2.21 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं 1 साल में इसने अपने निवेशकों को 18.47 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Top Bullish Stocks: इन शेयरों आज मिलेगा मोटा मुनाफा, एक्सपर्ट्स को हैं इनपर डबल भरोसा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।