Top Bullish Stocks: महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी का बाजार ने जश्न मनाया। निफ्टी 400 प्वाइंट उछलकर 24340 के पार निकला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी ज्यादा देखने को मिल रही है। इस बीच सरकारी बैंकों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 4% से ज्यादा उछला है। PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और SBI तीन से 4% उछले है। वही दूसरी सरकारी कंपनियों में OMCs, डिफेंस और रेलवे शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। BPCL और HPCL 5% उछले है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद
Tech Mahindra: प्रकाश गाबा Tech Mahindra के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1720 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1800/2000 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
L&T-मानस जयसवाल L&T के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3549 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3750 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा
Info Edge- रचना वैद्य Info Edge के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 7850 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 8180 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Tata Motors (Fut)- राजेश सातपुते Tata Motors के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 780 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 825/860 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा
सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद
M&M (Fut)-सच्चिदानंद उत्तेकर M&M के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3020 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3180/3240 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा
Reliance Industries- आशीष बहेती Reliance Industries के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1250 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1290/1320 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा
Hikal- मयूरेश जोशी ने Hikal के स्टॉक में पोजिशनल खरीदारी की राय दी है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।