Tata Motors Share Price: एक दिन पहले लग्जरी और स्पोर्ट्स गाड़ियां बनाने वाली टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover- JLR) के सीईओ Thierry Bollore ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। इसका असर आज टाटा मोटर्स के शेयरों पर दिख रहा है। ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में आज 17 नवंबर को 2 फीसदी से अधिक गिरावट दिख रही है। बीएसई पर इंट्रा-डे में यह 419.70 रुपये के भाव तक फिसल गया था। इसका मार्केट कैप 1,40,373.34 करोड़ रुपये है।
Adrian Mardell बने अंतरिम सीईओ
Thierry ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी छोड़ी है। टाटा मोटर्स की तरफ से जारी बयान के मुताबिक जगुआर लैंड रोवर के सीईओ 31 दिसंबर 2022 को कंपनी छोड़ेंगे। थिएरी ने इस मौके पर कहा कि साथ मिलकर पिछले दो साल में कंपनी ने जो कुछ भी हासिल किया, उसके लिए उन्हें गर्व है। उन्होंने पूरी टीम को धन्यवाद किया है और आगे के लिए शुभकामनाएं दी हैं। थिएरी के इस्तीफे के बाद आज 16 नवंबर से एड्रिएन मार्डेल (Adrian Mardell) ने अंतरिम सीईओ के तौर पर जिम्मेदारी संभाला है। वह जेएलआर में 32 वर्षों से हैं और एग्जेक्यूटिव बोर्ड के तीन साल के लिए सदस्य हैं।
थिएरी दो साल पहले बने थे सीईओ
दो साल पहले सितंबर 2020 में थिएरी को राल्फ स्पेथ (Ralf Speth) के स्थान पर जगुआर लैंड रोवर के सीईओ की जिम्मेदारी दी गई थी। सीईओ ने निवेशकों से वायदा किया था कि जगुआर लैंड रोवर वर्ष 2039 तक लग्जरी कार बनाने वाली सबसे अधिक मुनाफे की कंपनी बन जाएगी। इसके अलावा यह नेट-जीरो कॉर्बन के लक्ष्य को भी हासिल कर लेगी।
21% डिस्काउंट पर हैं शेयर
टाटा मोटर्स के शेयर पिछले साल 17 नवंबर 2021 को 536.50 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। उसके बाद बिकवाली के चलते 12 मई 2022 तक यह 32 फीसदी टूटकर 366.05 रुपये के भाव पर आ गया जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि फिर शेयरों की खरीदारी बढ़ी और अब तक यह 16 फीसदी रिकवर होकर 423.25 रुपये के भाव (Tata Motors Share Price) पर पहुंच चुका है लेकिन एक साल के ऊंचे स्तर से अभी भी यह 21 फीसदी डाउन है।