Get App

Tata Motors : चौथी तिमाही में मजबूत नतीजों की उम्मीद, 3 हफ्ते में 20% चढ़ गया शेयर

हाल ही में टाटा मोटर्स के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई है। 3 हफ्ते में ही इसके शेयर लगभग 20 फीसदी चढ़ चुके हैं। मार्च तिमाही में निवेशकों को कंपनी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। खास तौर पर टाटा ग्रुप की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर (JLR) का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Apr 18, 2023 पर 1:55 PM
Tata Motors : चौथी तिमाही में मजबूत नतीजों की उम्मीद, 3 हफ्ते में 20% चढ़ गया शेयर
कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में आज मंगलवार को 2.5 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

Tata Motors : कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में आज मंगलवार को 2.5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इंट्राडे में यह स्टॉक 483.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था जो कि इसका 8 महीने का उच्च स्तर है। हालांकि, इस समय NSE पर यह शेयर 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 475 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY23) में निवेशकों को कंपनी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। खास तौर पर टाटा ग्रुप की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर (JLR) का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है। इसके चलते कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है।

टाटा मोटर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 12 मई 2023 को होने वाली है। इस मीटिंग में 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी के ऑडिट किए गए नतीजों (स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड) को अप्रुव किया जाएगा।

तिमाही नतीजों को लेकर ये है एक्सपर्ट्स की राय

Emkay ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट्स ने कहा कि टाटा मोटर्स के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 37 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इसके तहत JLR (+53 प्रतिशत), CV (+18 प्रतिशत) और PV (+7 प्रतिशत) में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें