Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स के शेयर आज 4 जनवरी शुरुआती कारोबार में 2.1 फीसदी बढ़कर 798 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाटा मोटर्स के शेयर की रेटिंग को बढ़ाकर 'ओवरवेट' कर दिया है और इसके टारगेट प्राइस में भी भारी इजाफा किया है। इसी खबर के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी देखी गई। इसके साथ ही पिछले दो दिनों से कंपनी के शेयरों में जारी गिरावट का सिलसिला भी आज टूट गया। जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स के स्टॉक के लिए अब 925 रुपये का नया टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके पिछले टारगेट प्राइस के मुकाबले करीब 36 फीसदी अधिक है। साथ ही यह 781 रुपये के पिछले बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 18 फीसदी की और तेजी आने की संभावना जताता है।