Tata Motors share price : टाटा मोटर्स (Tata Motors) का स्टॉक 3 नवंबर को शुरुआती कारोबार में 4.7 प्रतिशत बढ़कर 666 रुपये पर पहुंच गया। दूसरी तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटने के बाद ब्रोकरेज फर्म स्टॉक से प्रभावित हुए। घरेलू बाजार में वॉल्यूम में बढ़ोतरी, कमोडिटी की कीमतों में नरमी, इसकी लक्जरी कार सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover (JLR) में वॉल्यूम रैंप-अप और ऑपरेटिंग लीवरेज में सुधार के कारण कंपनी ने बड़े पैमाने पर वापसी की है। मैनेजमेंट ने FY24 के लिए मार्जिन गाइडेंस बढ़ाया है। JLR का मार्जिन गाइडेंस 6% से बढ़ाकर 8% किया है। H2FY24 में उत्पादन, होलसेल बिक्री बढ़ने का अनुमान है।