Get App

टाटा मोटर्स का स्टॉक 5% उछला, दूसरी तिमाही के नतीजों से ब्रोकरेजज हुए बुलिश

Tata Motors पर जेफरीज ने खरीदारी के साथ शेयर पर 800 रुपये का लक्ष्य मूल्य तय किया है। इसका मतलब है कि इसमें लगभग 28 प्रतिशत की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज के मुताबिक टाटा मोटर्स की लक्जरी कार यूनिट जगुआर लैंड रोवर वॉल्यूम में बढ़ोतरी और हायर रेंज रोवर (RR) और RR स्पोर्ट कैपासिटी के कारण दूसरी छमाही और भी बेहतर हो सकती है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 07, 2023 पर 3:44 PM
टाटा मोटर्स का स्टॉक 5% उछला, दूसरी तिमाही के नतीजों से ब्रोकरेजज हुए बुलिश
Tata Motors पर राय देते हुए सीएलएसए ने कंपनी के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 803 रुपये तय किया है

Tata Motors share price :  टाटा मोटर्स (Tata Motors) का स्टॉक 3 नवंबर को शुरुआती कारोबार में 4.7 प्रतिशत बढ़कर 666 रुपये पर पहुंच गया। दूसरी तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटने के बाद ब्रोकरेज फर्म स्टॉक से प्रभावित हुए। घरेलू बाजार में वॉल्यूम में बढ़ोतरी, कमोडिटी की कीमतों में नरमी, इसकी लक्जरी कार सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover (JLR) में वॉल्यूम रैंप-अप और ऑपरेटिंग लीवरेज में सुधार के कारण कंपनी ने बड़े पैमाने पर वापसी की है। मैनेजमेंट ने FY24 के लिए मार्जिन गाइडेंस बढ़ाया है। JLR का मार्जिन गाइडेंस 6% से बढ़ाकर 8% किया है। H2FY24 में उत्पादन, होलसेल बिक्री बढ़ने का अनुमान है।

जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान, इसने दूसरी तिमाही में 3,764 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। कंपनी ने पिछले वर्ष की समान तिमाही में 945 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा दर्ज किया था। टाटा मोटर्स का शुद्ध रेवन्यू बढ़कर 105,128 करोड़ रुपये हो गया। नतीजे एनालिस्ट्स की उम्मीदों से बेहतर रहे। पांच ब्रोकरेज फर्मों अनुमान लगाया था कि कंपनी का रेवन्यू 28 प्रतिशत बढ़कर 1,01,155 करोड़ रुपये हो सकता है।

Jefferies की Tata Motors पर राय

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सुझाव दिया है कि टाटा मोटर्स की लक्जरी कार यूनिट जगुआर लैंड रोवर वॉल्यूम में बढ़ोतरी और हायर रेंज रोवर (RR) और RR स्पोर्ट कैपासिटी के कारण दूसरी छमाही और भी बेहतर हो सकती है। शेयर पर खरीदारी के साथ इन्होंने शेयर पर 800 रुपये का लक्ष्य मूल्य तय किया है। इसका मतलब है कि इसमें लगभग 28 प्रतिशत की तेजी आ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें