Get App

Tata Motors Shares: विदेश से अच्छी खबर के बावजूद गिरे टाटा मोटर्स के शेयर, अब निवेशक खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स के शेयर आज 17 जून को शुरुआती कारोबर में 1 फीसदी से अधिक लुढ़ककर 677 रुपये पर पहुंच गए। यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका और ब्रिटेन के बीच हुई नई व्यापार संधि से कंपनी की ब्रिटिश सहयोगी फर्म जगुआर लैंड रोवर (JLR) को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 11:58 AM
Tata Motors Shares: विदेश से अच्छी खबर के बावजूद गिरे टाटा मोटर्स के शेयर, अब निवेशक खरीदें, बेचें या करें होल्ड?
Tata Motors Shares: जेफरीज ने टाटा मोटर्स पर 'Underperform' की रेटिंग दोहराई है

Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स के शेयर आज 17 जून को शुरुआती कारोबर में 1 फीसदी से अधिक लुढ़ककर 677 रुपये पर पहुंच गए। यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका और ब्रिटेन के बीच हुई नई व्यापार संधि से कंपनी की ब्रिटिश सहयोगी फर्म जगुआर लैंड रोवर (JLR) को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। G7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई इस डील के तहत, ब्रिटेन से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले पैसेंजर वाहनों पर लगने वाला टैरिफ 27.5 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है।

यह टैरिफ दर इस महीने के अंत से लागू होगा और इसका लाभ सालाना 1 लाख वाहनों के कोटे पर मिलेगा। वहीं दूसरे उत्पादों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है, जिन्हें अमेरिका में बिना मौजूदा 25% टैरिफ के निर्यात करने की अनुमति मिल सकती है।

हालांकि, एनालिस्ट्स का मानना है कि अमेरिका में पहले जो 2.5% की इंपोर्ट ड्यूटी ली जाती थी, उसके मुकाबले यह नई दर अभी भी अधिक है। ऐसे में JLR के लिए पूरी तरह लागत में राहत नहीं मिल पाएगी।

क्या करें निवेशक: खरीदें, बेचें या होल्ड करें?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें