Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स के शेयर आज 17 जून को शुरुआती कारोबर में 1 फीसदी से अधिक लुढ़ककर 677 रुपये पर पहुंच गए। यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका और ब्रिटेन के बीच हुई नई व्यापार संधि से कंपनी की ब्रिटिश सहयोगी फर्म जगुआर लैंड रोवर (JLR) को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। G7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई इस डील के तहत, ब्रिटेन से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले पैसेंजर वाहनों पर लगने वाला टैरिफ 27.5 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है।