Tata Motors Stock Price: टाटा मोटर्स के शेयरों में 11 नवंबर को इंट्राडे में 3 प्रतिशत की तेजी आई। लेकिन बाद में यह लगभग फ्लैट लेवल पर बंद हुआ। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के नतीजे कमजोर रहने के बावजूद शेयर में खरीद बढ़ी है। कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सितंबर 2024 तिमाही में 9.9 प्रतिशत घटकर 3,450 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 3,832 करोड़ रुपये रहा था। कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग इनकम सितंबर तिमाही में घटकर 1,00,534 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर 2023 तिमाही में 1,04,444 करोड़ रुपये थी। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 97,330 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1,00,649 करोड़ रुपये रहा था।
टाटा मोटर्स का शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 800.05 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत उछलकर 831.20 रुपये के हाई तक गया। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर लगभग फ्लैट लेवल पर 804.75 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये है। एक साल में शेयर 23 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
Tata Motors ने बताया कि जगुआर-लैंड रोवर (जेएलआर) की आमदनी सितंबर 2024 तिमाही में 5.6 प्रतिशत घटकर 6.5 अरब पाउंड रह गई। एल्युमीनियम सप्लाई में अस्थायी बाधा और अतिरिक्त गुणवत्ता नियंत्रण जांच के लिए 6,029 व्हीकल्स पर रोक के कारण जेएलआर का मुनाफा प्रभावित हुआ।
किस ब्रोकरेज ने कितना दिया टारगेट
दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों के बावजूद ब्रोकरेज फर्म्स टाटा मोटर्स को लेकर बुलिश बनी हुई हैं। लेकिन टारगेट प्राइस घटा दिए हैं। CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयर को 968 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'आउटपरफॉर्म' में अपग्रेड किया है। यह टारगेट, शेयर के पिछले बंद भाव से 20 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा मोटर्स अपने जेएलआर गाइडेंस में कॉन्फिडेंट है और वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 के लिए मजबूत EBIT मार्जिन का अनुमान लगा रही है। कंपनी कमर्शियल व्हीकल्स को लेकर सतर्क है। उसे उम्मीद है कि पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में नए लॉन्च से ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा।
नोमुरा ने टाटा मोटर्स पर अपनी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को 1,303 रुपये से घटाकर 900 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। जेफरीज ने भी टाटा मोटर्स पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस को 1,330 रुपये से कम करके 1,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह पिछले बंद भाव से 24 प्रतिशत ज्यादा है।
इसके उलट यूबीएस ने टाटा मोटर्स के शेयर पर 'सेल' कॉल दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 780 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यूबीएस के अनुसार, जेएलआर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट ने खराब प्रदर्शन किया है, हालांकि पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री उम्मीदों के अनुरूप थी। ब्रोकरेज ने रिपोर्ट किए गए ईबीआईटी की गुणवत्ता पर चिंता जताई और इसे निराशाजनक पाया।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।