बाजार में दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप-स्मॉलकैप में एक्शन ज्यादा देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहे है। ऑटो, मेटल में दबाव लेकिन फार्मा, FMCG में खरीदारी हो रही है। इधर क्रूड में नरमी से पेंट शेयरों पर तेजी का रंग चढ़ा ।एशियन, बर्जर, इंडिगो के शेयर 1से 2 परसेंट चढ़े। इंटरग्लोब एविएशन में भी खरीदारी देखने को मिला। निफ्टी ऑटो इंडेक्स टॉप लूजर में शामिल है और यह 1 फीसदी से ज्यादा टूटा है। वहीं निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरा। निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी तक टूटा। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स , फार्मा, आईटी इंडेक्स 0.3 फीसदी तक की बढ़त के साथ नजर आया। ऐसे में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल को नेस्ले और टाटा पावर का शेयर पसंद आ रहा है।
