Get App

Tata Power Company Share: 5 साल में 681% रिटर्न, ब्रोकरेज ने बताया स्टॉक का टारगेट प्राइस

Tata Power Company Share price: पिछले एक महीने में टाटा पावर कंपनी के शेयरों में करीब 13 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 19 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 47 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 85 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 29, 2024 पर 10:54 PM
Tata Power Company Share: 5 साल में 681% रिटर्न, ब्रोकरेज ने बताया स्टॉक का टारगेट प्राइस
Tata Power Share Price: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Tata Power Company Share: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में करीब दो फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 485.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.55 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 494.85 रुपये और 52-वीक लो 230.75 रुपये है।

कितना है Tata Power का टारगेट प्राइस

टाटा पावर के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने तेजी की उम्मीद जताई है। 26 सितंबर 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में शेयरखान ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 540 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 11 फीसदी की तेजी की संभावना बन रही है।

Tata Power पर ये है ब्रोकरेज की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें