Tata Power Q3 Result: टाटा पावर की ओर से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी की ओर से अपने नेट प्रॉफिट में ग्रोथ दर्ज की गई है। टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए 1,076.12 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल के 1,052.14 करोड़ रुपये की तुलना में 2 फीसदी का इजाफा दर्शाता है। कंपनी ने कहा कि नेट प्रॉफिट उत्पादन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे मुख्य व्यवसाय क्षेत्रों में बेहतर प्राप्ति के कारण था।