Tata Power Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर के सितंबर तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे। हालांकि इसके बावजूद अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर पर अपनी 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि कंपनी की लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्टोरी बरकरार है और इसका ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में मजबूत पोजिशन आगे भी कंपनी को मजबूती देगा। मोतीलाल ओसवाल, जेएम फाइनेंशियल और ICICI सिक्योरिटीज जैसे ब्रोकरेज फर्मों ने इसे ‘Buy’ रेटिंग दी है।
