Tata Power Shares: टाटा पावर के शेयरों में गुरुवार 3 जुलाई को कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक की गिरावट आई। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि सिंगापुर की एक ट्राइब्यूनल से उसे क्लेरोस कैपिटल पार्टनर्स (Kleros Capital Partners) को करीब 4,200 करोड़ रुपये का हर्जाना देने का आदेश मिला है। यह फैसला सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) के नियमों के तहत गठित आर्बिट्रल ट्राइब्यूनल ने सुनाया है। इस फैसले से कंपनी को झटका लगा है और निवेशकों में इसके संभावित वित्तीय असर को लेकर चिंता बढ़ गई है।