Get App

Tata Steel 52 वीक हाई पर, एक्सपर्ट है बुलिश, दिया ये टारगेट

Tata Steel का शेयर अब अपने 52 वीक हाई पर पहुंच चुका है 7 मार्च को टाटा स्टील ने एनएसई पर 159.15 रुपये का हाई लगाया यही टाटा स्टील का 52 वीक हाई है इसके साथ ही टाटा स्टील ने 7 मार्च को 157.05 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 10, 2024 पर 11:02 PM
Tata Steel 52 वीक हाई पर, एक्सपर्ट है बुलिश, दिया ये टारगेट
टाटा स्टील में तेजी बनी हुई है और शेयर 52 वीक हाई पर पहुंच चुका है

Tata Steel Share Price: शेयर बाजार में इन दिनों कई स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने ऑल टाइम हाई पर बने हुए हैं। इसके साथ ही एक्सपर्ट्स की ओर से उम्मीद जताई जा रही है कि मार्केट में आगे भी तेजी बनी रह सकती है। वहीं इस तेजी के बीच कई शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है। इनमें कई बड़ी कंपनियों के तो कई छोटी कंपनियों के स्टॉक भी शामिल है। इसके साथ ही टाटा ग्रुप की कंपनियों में भी पिछले काफी वक्त से उछाल देखने को मिला है। इसमें स्टील सेक्टर से जुड़ी टाटा स्टील (Tata Steel) भी शामिल है। वहीं टाटा स्टील में काफी तेजी भी देखने को मिली है। अब एक्सपर्ट भी इस पर बुलिश बने हुए हैं।

52 वीक हाई पर शेयर

टाटा स्टील का शेयर अब अपने 52 वीक हाई पर पहुंच चुका है। 7 मार्च को टाटा स्टील ने एनएसई पर 159.15 रुपये का हाई लगाया। यही टाटा स्टील का 52 वीक हाई है। इसके साथ ही टाटा स्टील ने 7 मार्च को 157.05 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी थी। वहीं टाटा स्टील का 52 वीक लो प्राइज 101.55 रुपये है।

शेयर में तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें