Tata Steel Share Price: शेयर बाजार में इन दिनों कई स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने ऑल टाइम हाई पर बने हुए हैं। इसके साथ ही एक्सपर्ट्स की ओर से उम्मीद जताई जा रही है कि मार्केट में आगे भी तेजी बनी रह सकती है। वहीं इस तेजी के बीच कई शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है। इनमें कई बड़ी कंपनियों के तो कई छोटी कंपनियों के स्टॉक भी शामिल है। इसके साथ ही टाटा ग्रुप की कंपनियों में भी पिछले काफी वक्त से उछाल देखने को मिला है। इसमें स्टील सेक्टर से जुड़ी टाटा स्टील (Tata Steel) भी शामिल है। वहीं टाटा स्टील में काफी तेजी भी देखने को मिली है। अब एक्सपर्ट भी इस पर बुलिश बने हुए हैं।